यह हैं भारत के 15 योद्धा

भारत की ओर जो पंद्रह खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे उनके नाम इस प्रकार हैं विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, अमित मिश्रा और उमेश यादव।
रोहित शर्मा और शिखर धवन को जहां एक और जीवनदान मिला है वहीं वेस्टइंडीज में पिछले महीने 2-0 से सीरीज जीतने वाली 17 सदस्यीय टेस्ट टीम में से तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर और ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी को बाहर कर के टीम में 15 सदस्यों को ही लिया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर से कानपुर में होगी।

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए इंडियन टीम घोषित,नाकाम रोहित की जगह कायम

रोहित पर भरोसा कायम
हालाकि काफी लंबे समय से रोहित शर्मा अपना बेहतर परफार्मेंस नहीं कर रहे हैं लेकिन उनको टीम में शामिल रखा गया है। इस बारे में चयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने ने बताया कि सलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले संयोजन को बरकार रखा है। उन्होंने भरोसा जताया कि ये टीम न्ययूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रंखला में बेहतरीन प्रदर्शन करने में सक्षम है। रोहित के लिए उनका विश्वास है कि वो भले ही पिछले 18 मौकों पर नाकामयाब रहेहैं लेकिन उनमें क्षमता है और वो वापसी करेंगे। रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में ग्रास आइलेट में तीसरे टेस्ट की दो पारियों में सिर्फ नौ और 41 रन ही बना पाए थे। हाल ही में ग्रेटर नोएडा में चल रहे दलीप ट्रॉफी फाइनल की पहली पारी में भी इंडिया ब्लू की ओर से खेलते हुए वे इंडिया रेड के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk