मुंबई (आईएएनएस)। दुनिया भर में करीब 40 से ज्यादा स्पोर्ट्स इवेंट कोरोना वायरस के कारण रद हो चुके हैं। अब तो टोक्यो में होने वाले ओलंपिक पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि इस वायरस के चलते ओलंपिक रद होगा या नहीं, इस पर आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। मगर भारत में इस महीने के अंत में होने वाले आईपीएल को लेकर अभी से संदेह जताया जाने लगा। कोरोना भारत में आ चुका है और 29 मार्च से आईपीएल शुरु हो रहा। ऐसे में कोरोना का आईपीएल पर कितना असर पड़ेगा, बीसीसीआई अध्यक्ष ने क्लियर कर दिया है।

गांगुली ने किया इंकार

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि, कोरोनो वायरस के प्रकोप के कारण इंडियन प्रीमियर लीग को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका सीरीज तय कार्यक्रम के अनुसार है और कोई खतरा नहीं है। बता दें भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी होनी है जिसकी शुरुआत 12 मार्च को धर्मशाला में पहले वनडे के साथ हो रही है। गांगुली कहते हैं, "भारत में कुछ भी नहीं है यहां तक ​​कि इसकी (कोरोनोवायरस) चर्चा भी नहीं की गई है।" वहीं आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने भी किसी भी तरह की संभावना से इनकार किया, लेकिन उन्होंने कहा कि वे इस पर नजर रख रहे हैं। अब तक कोई खतरा नहीं है और हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। बता दें आईपीएल 29 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच के साथ शुरू हो रहा है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk