मुंबई (एएनआई)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अहम पदों पर होने वाले चुनावों को लेकर फाइनल नाॅमिनेशन लिस्ट सोमवार को जारी कर दी गई। बीसीसीआई के इलेक्टोरल ऑफिसर एन गोपालस्वामी ने सोमवार को उन नामों से पर्दा उठाया, जो 23 अक्टूबर को चुनाव में खड़े हो रहे हैं। इन आवेदकों की मंगलवार को स्क्रूटनी होगी।

इन पदों को लेकर हो रहे चुनाव
भारतीय क्रिकेट बोर्ड में पांच बड़े पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं। इसमें प्रेसीडेंट, वाइस प्रेसीडेंट, सेक्रेटरी, ज्वाॅइंट सेक्रेटरी और कोषाध्यक्ष के पद शामिल हैं। इसके अलावा एक पोजीशन एपेक्स काउंसिल की है वहीं दो पद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के खाली हैं।


गांगुली बनेंगे अध्यक्ष
पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट एसोशिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए नाॅमिनेशन फाइल किया है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह ने सचिव पद के लिए अावेदन किया। बता दें इन पदों के लिए कोई प्रतिद्वंदी उम्मीदवार नहीं है। ऐसे में गांगुली का अध्यक्ष बनना और जय शाह का सचिव बनना तय है। बस इसकी औपचारिक घोषणा 23 अक्टूबर को होगी।  

जानें किस पद के लिए किसने किया आवेदन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष पद के लिए माहिम वर्मा ने अपना नाॅमिनेशन दाखिल किया, जोकि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष भी है। वहीं ज्वाॅइंट सेकेट्ररी के लिए जयेश जार्ज ने आवेदन किया जो केरल क्रिके संघ के अघ्यक्ष हैं। इसके अलावा कोषाध्यक्ष के लिए अरुण सिंह धूमल का नाम सामने आया है। अरुण सिंह केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भाई है। साथ ही वह हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। वहीं प्रभजीत सिंह भाटिया ने कांउसलर के लिए जबकि बृजेश पटेल और जमाल मजूमदार ने गवर्निंग काउंसिल मेंबर पद के लिए नाॅमिनेशन भरा है।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk