सिडनी (पीटीआई)। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति को लेकर बीसीसीआई ने सारे भ्रम दूर कर दिए हैं। बोर्ड का कहना है कि रोहित पिता की बीमारी के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए। इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने खुद रोहित के खेलने या न खेलने को लेकर कंफ्यूजन की बात कही थी। मगर अब स्थिति साफ हो गई, रोहित निजी कारणों के चलते ऑस्ट्रेलिया नहीं गए। इसके अलावा, बोर्ड ने कहा कि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को 17 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर रखा गया है, क्योंकि वह समय पर मैच में फिट नहीं होंगे।

पिता की बीमारी के चलते ऑस्ट्रेलिया नहीं गए रोहित
बोर्ड ने कोहली की इस बात को दोहराया कि रोहित की फिटनेस की समीक्षा 11 दिसंबर को होगी, जिसके बाद पता लग सकेगा कि क्या वह टेस्ट में शामिल हो सकते हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, "रोहित शर्मा को आईपीएल के बाद अपने बीमार पिता के लिए मुंबई वापस आना पड़ा। उनके पिता फिलहाल स्वस्थ हो रहे हैं और इससे उन्हें एनसीए में ट्रेनिंग करने और रिहैब सेंटर की अनुमति मिली है।" हालांकि रोहित टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैचों में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया आने के बाद उन्हें 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन से गुजरना होगा।

कोहली ने जताई थी नाराजगी
रोहित की अनुपस्थिति को लेकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कल नाराजगी जताई थी। कोहली ने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि रोहित ने रिद्धिमान साहा के साथ ऑस्ट्रेलिया में रिहैब क्यों नहीं किया। मगर अब शाह ने स्पष्ट किया कि सफेद गेंद के उप-कप्तान रोहित अपने बीमार पिता के साथ संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल के बाद वापस मुंबई आए थे, जिसके बाद उन्होंने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) को सूचना दी। बयान में लिखा गया है, "वह (रोहित) वर्तमान में एनसीए में पुनर्वास के दौर से गुजर रहा है। रोहित शर्मा का अगला फिटनेस टेस्ट 11 दिसंबर को होगा, जिसके बाद बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनकी भागीदारी पर स्पष्टता रखेगा।" यह समझा जाता है कि कोहली ने जिस "भ्रम" की बात की थी, वह बीसीसीआई की क्रिकेट संचालन टीम के कारण हुआ है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk