दुबई (पीटीआई)। कोविड-19 मामलों में तेजी से बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए इस बार आईपीएल का आयोजन भारत से बाहर कराया जा रहा है। दुनिया के सबसे बड़े टी20 लीग का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के तीन शहर दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत राजधानी दुबई से होगी। अगले दिन इस शहर में पहला मैच खेला जाएगा। पहले मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन के बीच मुकाबला होगा। तीसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा।

10 नवंबर को होगा आईपीएल का फाइनल

बीसीसीआई के मुताबिक, इसके बाद मुकाबला शारजाह शिफ्ट हो जाएगा। 22 सितंबर को राजस्थान राॅयल्स का चेन्नई सुपर किंग्स के साथ सामना होगा। टूर्नामेंट में 10 मुकाबले ऐसे होंगे जो एक दिन दो बार खेले जाएंगे। पहला मुकाबला शाम 3:30 बजे से शुरू होगा और दूसरा शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। 24 मैच दुबई में, अबू धामी में 20 मुकाबले और 12 मुकाबले शारजाह में खेले जाएंगे। प्लेऑफ और आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबलों के स्थान बाद में घोषित किया जाएगा। आईपीएल का फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाना तय है।

आईपीएल के इतिहास का सबसे लंबा टूर्नामेंट

आईपीएल के इतिहास में इस बार टूर्नामेंट का 13वां संस्करण सबसे लंबा चलने वाला होगा। आईपीएल 2020 संयुक्त अरब अमीरात में 53 दिनों तक खेला जाएगा। अगस्त के अंतिम सप्ताल में ही शिड्यूल की घोषणा होनी थी लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के 13 सदस्यों के कोविड-19 पाॅजिटिव होने की वजह से इसमें देरी हुई। दुबई और अबू धाबी के भिन्न-भिन्न क्वाॅरंटीन नियमों के चलते भी टूर्नामेंट के शिड्यूल की घोषणा में थोड़ी देरी हुई। आईपीएल के नियमों के मुताबिक, पिछले बार के चैंपियन और दूसरे नंबर पर रही टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाता है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk