फ्लेचर वर्ल्डकप तक रहेंगे कोच
टीम इंडिया के कैप्टन ने अपने कोच की तारीफ करते हुये कहा कि अगले साल के वर्ल्डकप तक टीम के कोच फ्लेचर ही होंगे. सूत्रों के मुताबिक, धोनी के इस बयान से BCCI नाराज हो गया है. BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने कहा,'धोनी कोच का चुनाव नहीं कर सकते. इसका डिसीजन BCCI को लेना होता है. इसी तरह से सेलेक्शन कमेटी वर्ल्डकप के लिये कोच और कैप्टन का चुनाव करेगी.' BCCI के अधिकारी के मुताबिक, बोर्ड की ओर से फ्लेचर के कामकाज की समीक्षा किये जाने को लेकर दिये गये संकेतों के बावजूद धोनी ने कोच के भविष्य को लेकर बयान दे डाला. बोर्ड के एक अधिकारी का कहना है कि,'धोनी ऐसे लोगों को पसंद नहीं करते जो उनसे सवाल पूछें. जबकि शास्त्री सवाल जरूर पूछेंगे, इसलिये धोनी ने फ्लेचर को टीम का बॉस बताया है.'

धोनी ने किया फ्लेचर का बचाव

इंग्लैंड के अगेंस्ट टेस्ट सीरीज में 1-3 की हार के बाद यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि अब फ्लेचर के टीम के साथ जुड़ाव ज्यादा दिन कर नहीं है. कई लोग इस बारें में BCCI की तरफ से इस मामले में बयान की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन फ्लेचर को लेकर धोनी ने ही मोर्चा संभाल लिया. धोनी ने फ्लेचर के बारे में कहा,'उनके अधिकारों में किसी तरह की कटौती नहीं की गई है. मुझे नहीं पता कि बाहर लोग क्या अनुमान लगा रहे हैं, लेकिन हकीकत यही है कि टीम के ऑपरेशंस पहले की तरह ही होंगे. टीम के साथ कुछ और सपोर्ट स्टाफ जुड़ा है, लेकिन ऑपरेशंस नहीं बदलेंगे.'

अब होगा टकराव

BCCI ने रवि शास्त्री को टीम का डायरेक्टर बनाया था. नियुक्ति के बाद शास्त्री ने कहा था कि अब वे ही सारे मामले देखेंगे. कोच भी उन्हें ही रिपोर्ट करेंगे, लेकिन धोनी के बयान के बाद अब शास्त्री और उनके बीच टकराव की स्थिति बन सकती है.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk