ऐसी है जानकारी
गौरतलब है कि क्रिकेट प्रशासक डालमिया बीते कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। इस कारण से वह बीसीसीआई की रोजाना की गतिविधियों में हिस्सा भी नहीं ले पा रहे थे। अस्पताल के एक सूत्र ने इस बात की जानकारी दी कि सीने में दर्द के बाद जगमोहन डालमिया को रात नौ बजे के बाद बीएम बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल की एक टीम उनके उपचार में लगी हुई है और उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए है।

हार्ट में ब्लॉकेज, होगा ऑपरेशन
अस्पताल में मौजूद बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के एक अधिकारी ने बताया कि डालमिया के हार्ट में ब्लॉकेज पाए जाने के बाद अब उनका ऑपरेशन किया जा रहा है। अस्पताल में भर्ती किए जाने के समय डालमिया के बेटे अभिषेक व भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली दोनों साथ में ही थे। वहीं खेल प्रभार मंत्री (पश्चिम बंगाल) अरूप बिस्वास भी तुरंत खबर पाकर अस्पताल पहुंचे। इनके साथ ही कैब के कई वरिष्ठ अधिकारी भी अस्पताल में मौजूद थे।

हो गई थी भूलने की भी शिकायत
याद दिला दें जहां एक ओर डालमिया की सेहत बीते काफी दिनों से अच्छी नहीं चल रही थी। वहीं वो ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। बीते दिनों यह भी खबर सुनने में आई थी कि उन्हें धीरे-धीरे भूलने की भी शिकायत होती जा रही है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी थी। बताते चलें कि डालमिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) के अध्यक्ष बनने वाले पहले भारतीय थे। 1997 से लेकर 2000 तक वह इस पद पर बरकरार रहे।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk