नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के लिए विदाई मैच की मेजबानी करने को तैयार है, जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि, इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के दौरान बोर्ड धोनी से बात करेगा, और उसी के अनुसार योजना बनाई जाएगी। वैसे क्रिकेट जगत में कई बार देखा जा चुका है कि खिलाड़ी रिटायामेंट के बाद दोबारा वापस आए हैं मगर माही क्या विदाई मैच खेलने के लिए अपनी सहमति देंगे, यह थोड़ा मुश्किल लगता है।

सम्मान के हकदार हैं धोनी
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, 'अभी कोई इंटरनेशनल सीरीज नहीं है, हो सकता है कि आईपीएल के बाद हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है क्योंकि धोनी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है और वह सभी सम्मान के हकदार हैं। हम हमेशा उनके लिए एक विदाई मैच चाहते थे लेकिन धोनी एक अलग खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की जब कोई भी इसके बारे में नहीं सोच रहा था।' रिटायरमेंट के बाद धोनी ने बोर्ड से कोई बात की, इस पर अधिकारी ने न बोलते हुए कहा कि, निश्चित रूप से हम आईपीएल के दौरान उनसे बात करेंगे और यह एक मैच या श्रृंखला के बारे में उनकी राय प्राप्त करने के लिए सही जगह होगी। खैर, उनके लिए उचित सम्मान समारोह होगा चाहे कोई भी हो। वह इस पर सहमत हैं या नहीं। हम उन्हें सम्मानित जरूर करेंगे।

मदन लाल भी कर चुके हैं विदाई मैच की मांग
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने भी, अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए एक उचित विदाई मैच आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की थी। मदन लाल ने कहा था, 'अगर बीसीसीआई धोनी के लिए एक मैच की मेजबानी करता है तो मुझे बहुत खुशी होगी। वह एक महान खिलाड़ी है और आप उसे वैसे ही नहीं जाने दे सकते। उनके प्रशंसक उन्हें फिर से एक्शन में देखना चाहते हैं।' लाल ने आईएएनएस को बताया," आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है और हर कोई उसे खेलते देखने के लिए अपनी स्क्रीन से चिपकेगा। लेकिन बोर्ड भारत में भी एक श्रृंखला की मेजबानी कर सकता है, ताकि लोग उसे स्टेडियम में लाइव देख सकें।'

आईपीएल में खेलते नजर आएंगे
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी पूर्व भारतीय कप्तान के लिए विदाई मैच की मांग की थी। सोरेन ने बीसीसीआई से एक अपील की, जिसमें कहा गया कि झारखंड उस मैच की मेजबान करेगा। धोनी ने आईसीसी डब्ल्यूटी 20 (2007), आईसीसी विश्व कप (2011) और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (2013) में टीम इंडिया को खिताबी जीत दिलाई। देश के 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर एक साधारण सोशल मीडिया पोस्ट के साथ धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। हालांकि इस बार आईपीएल में धोनी खेलते नजर आएंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk