-बीडीए के उप सचिव ने एसएचओ बारादरी को लेटर लिखकर मांगा पुलिस बल

-23 अगस्त को ढहाया जाएगा अवैध निर्माण

फोटो

BAREILLY

राधेश्याम एंक्लेव में 'घर हो अपना' का सपना दिखाने वाले जालसाज बिल्डर पर बीडीए ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। 23 अगस्त को बीडीए 30 करोड़ के इस हवाई सपने को तोड़ेगा। बरेली विकास प्राधिकरण के उप सचिव ने बारादरी एसएचओ को लेटर लिखकर पुलिस बल मांगा है, ताकि निर्माण कार्य ध्वस्त करते वक्त होने वाले विरोध से सख्ती से निपटा जा सके।

23 को तोड़ा जाएगा अवैध निर्माण

राधे श्याम एंक्लेव के लोगों ने बीडीए से शिकायत की कि मैसर्स दीक्षा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कर रहा है। इस कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीडीए ने लोगों की शिकायतों की पड़ताल की, जिसमें वह सही पाई गई। इसके बाद बीडीए और मैसर्स दीक्षा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में विवाद चला। जिसमें बीडीए जीत गया। मैसर्स दीक्षा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के निर्माण को अवैध पाया गया। इसके बाद बीडीए के उप सचिव ने बारादरी थाने के एसएचओ को लेटर लिखा। इसके माध्यम से उन्होंने बताया कि मैसर्स दीक्षा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मोनिका अग्रवाल के अवैध निर्माण को 23 अगस्त को एडीएम सिटी के नामित मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तोड़ा जाएगा। लोगों बीडीए की इस ड्राइव में बाधा नहीं बने, इसलिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की मौजूदगी की मांग की है। इस मौके पर रीजनल एई एके सिंह, जेई राजीव मिश्रा, एसपी पाल आदि मौजूद रहेंगे।