ऐसे बढ़ा मामला
खबर है कि यहां एक बीडीसी सदस्य को वोट हासिल करने के लिए उसे एक लाख रुपये दिए गए थे। वह जब वोट नहीं दे सका तो उससे उल्टा पांच लाख रुपये की मांग की जाने लगी। अब मामला और बढ़ा तो रुपये न देने पर शुक्रवार को इस बीडीसी सदस्य के बेटे का अपहरण कर लिया गया। इसके साथ ही उसकी जमकर पिटाई भी की गई।

सपा विधायक के समर्थकों को बताया आरोपी
इतना होने के बाद जब उसने पुलिस के पास ये लिखकर दिया कि 24 घंटे में वह दो लाख रुपये वापस कर देगा, तब कहीं जाकर उसके बेटे की रिहाई हो सकी। इस पूरे मामले में पीड़ित ने संबंधित आरोपियों को सपा विधायक का समर्थक बताया है। ये पूरा मामला अमेठी के मुसाफिर खाना ब्लॉक के वार्ड संख्या-32 जमुवारी का बताया गया है।  

ये हैं वो बीडीसी सदस्य
यहां से बीडीसी सदस्य का नाम फूल देवी है। फूल देवी के बेटे गुरुदीन ने मुंशीगंज में राहुल गांधी को ये बात बताई कि ब्लॉक प्रमुख नीतू सिंह के पक्ष में वोट करने के लिए उसे चुनाव के समय पर एक लाख रुपये दिए गए थे। उसके बाद किसी कारणवश उनकी मां वोट नहीं दे सकी। इसपर अब आरोपी उनसे पांच लाख रुपये की मांग कर रहे हैं।

ऐसे बढ़ा घटनाक्रम आगे
इसके आगे उसने ये भी बताया कि बीते शुक्रवार को नीतू के पति दिनेश कुमार सिंह ने अपने समर्थकों के साथ उन पर हमला कर दिया था। इनके समर्थकों के नाम वंशराज सिंह, अमरचंद्र जायसवाल, विक्रम शर्मा बताए गए। इसके बाद वे उसे दबोच कर एक सुनसान स्थान पर ले गए। रात करीब नौ बजे उसे पुलिस स्टेशन पर लाया गया। यहां एसओ दीपेंद्र सिंह की मौजूदगी में दो लाख रुपये देने का सुलहनामा लिखवाया गया, तब कहीं जाकर उसे आजाद किया गया। उधर, दूसरी ओर ब्लॉक प्रमुख के पति दिनेश ने सभी आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk