- ट्रेनों में हरियाणा को चोर गैंग सक्रिय, एसी कोच में रिजर्वेशन कराकर चलते हैं शातिर

- स्टेशन से शिकार को करते हैं फॉलो, मौका मिलते ही ब्रीफकेस का ताला तोड़े बिना माल कर देते हैं पार

KANPUR। दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनों में एक फिर से हरियाणा का शातिर चोर गैंग सक्रिय हो गया है। पांच दिन पूर्व जोधपुर-हावड़ा एक्सपे्रस में महिला के ब्रीफकेस से चोरी हुई पांच लाख की ज्वैलरी की घटना से जीआरपी को इसकी जानकारी हुई। यह गैंग ब्रीफकेस के लॉक को बिना तोड़े हुए मार पार कर देता है। जिससे वारदात की जानकारी यात्रियों को घर पहुंचने पर ही होती है। घटना सामने आने के बाद जीआरपी सेंट्रल से एक साल पहले जेल जा चुके हरियाणा चोर गैंग के दोनों सदस्यों की जानकारी जुटाने में लग गई है।

शक होने पर कंट्रोल रूम में दे सूचना

जीआरपी सोर्सेज के मुताबिक, हरियाणा का यह गैंग मोटा हाथ मारने के लिए ज्यादातर वीआईपी ट्रेनों के एसी कोच के यात्रियों को ही टारगेट करता है। घटना को अंजाम देने के लिए गैंग के गुर्गे स्टेशन से शिकार को टारगेट कर उसे फॉलो करते हैं। कोच में अपने सामान के बीच में दूसरे यात्रियों का सामन सीट के नीचे रख देते हैं और समय मिलते ही उस ब्रीफकेस से माल पार कर देते हैं। जीआरपी इंस्पेक्टर नंदजी यादव ने बताया कि सफर के दौरान किसी यात्री पर तनिक सा भी संदेह है तो सूचना तत्काल कंट्रोल रूम में दें।