- पारा गिरने और गलन बढ़ने से हार्ट, बीपी और अस्थमा पेशेंट्स के लिए अलर्ट

KANPUR: मंगलवार को शहर में बारिश के बाद पारा गिरने और गलन बढ़ने से स्वास्थ्य संबंधी अलर्ट भी डॉक्टर्स जारी कर रहे हैं। खास तौर पर हार्ट, बीपी और अस्थमा के पेशेंट्स को डॉक्टर्स की खास हिदायत है कि वह संभल कर रहें। अगर कोई प्रॉब्लम होती है तो फौरन डॉक्टर को दिखाएं। वहीं ठंड बढ़ने से कार्डियोलॉजी में हार्ट पेशेंट्स की संख्या में इजाफा हुआ है इसके अलावा हैलट इमरजेंसी में ब्रेन स्ट्रोक के मामले भी काफी बढ़े हैं।

ये सावधानी रखें-

- सुबह मार्निग वॉक से बचे, धूप निकलने पर ही बाहर जाए

- सिर और कान को ठीक से ढक कर ही बाहर निकले

- घर में व्यायाम करे

- ठंड से आकर एकदम से हीटर के सामने न जाए

- अस्थमा पेशेंट्स न्यूमेलाइजर का प्रयोग करे

- ब्लड प्रेशर के मरीज अपना बीपी दिन में एक से ज्यादा बार चेक कराए

- डॉक्टर से जरूरत हो तो डोज बढ़वा ले

(जैसा कि सीनियर फिजीशियन डॉ। एसके गौतम ने बताया )

बारिश से ओपीडी में सन्नाटा

मंगलवार को बारिश की वजह से हैलट और उर्सला समेत कई अस्पतालों की ओपीडी में आम दिनों से 50 फीसदी से भी कम मरीज आए।

हैलट की ही ओपीडी जिसमे रोज 3 से 4 हजार मरीजों की होती है। मंगलवार को बारिश की वजह से यहां मात्र 920 मरीज ही आए। उर्सला में भी यही हाल रहा जहां 700 के करीब ही मरीज पहुंचे।