मालभाड़ा बढ़ाने की तैयारी में ट्रांसपोर्टर्स
kanpur@inext.co.in
KANPUR: डीजल के भावों में लगी आग जल्द ही आपकी रोजमर्रा की जरूरतों को भी महंगा कर देगी। ऐसा होगा ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढ़ने की वजह से। लगातार बढ़ रहे डीजल के भावों को देखते हुए ट्रंासपोर्टर्स भी अपना भाड़ा बढ़ाने की तैयारी में आ गए हैं। डीजल के भावों में तेजी ने माल भेजने की लागत को बढ़ा दिया है। इसका असर सीमेंट, मौरंग की कीमत से लेकर फल सब्जियों समेत हर जरूरी चीज पर पड़ रहा है। जोकि बाहर से शहर में आता है।

2014 से नहीं बढ़ाया भाड़ा
बड़े ट्रांसपोर्ट कारोबारी श्याम सुंदर गर्ग बताते हैं कि ट्रांसपोर्टर्स ने आखिरी बार मालभाड़ा 2014 में बढ़ाया था। उसके बाद से अब तक माल भाड़ा वही है। जबकि डीजल के भाव रोज के हिसाब से बदल रहे हैं। एक वजह यह भी है कि मालभाड़ा किस हिसाब से बढ़ाया जाए, तय कर पाने में मुश्किल हो रही है। ई वे बिल की वजह से पहले से ही इतनी परेशानी हो रही है। बीते दो महीने से डीजल के जो भाव बढ़ना शुरू हुए हैं उसकी वजह से काम करना मुश्किल हो रहा है। बढ़ती लागत का असर माल की बुकिंग पर भी पड़ रहा है। माल की बुकिंग में काफी कमी अाई है।

महंगाई के डोज के लिए रहिए तैयार
युवा ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम शुक्ल ने बताया कि शहर में सीमेंट मौरंग से लेकर, सब्जियां, फल, कपड़ा, अनाज व कई जरूरी चीजें बाहर से ही आती हैं। इसके अलावा यहां से भी माल भेजा जाता है। डीजल के भावों में 5 महीनों में ही 8 रुपए से ज्यादा का इजाफा हुआ है। जिसका सीधा असर ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट पर पड़ा है। प्रति किलोमीटर माल भेजने की लागत भी 10 से ज्यादा बढ़ी है। जबकि हम भाड़ा 4 साल पुराने रेट के हिसाब से ले रहे हैं। ऐसे में अब मालभाड़ा बढ़ाना मजबूरी के साथ जरूरी हो गया है। वहीं माल भाड़ा बढ़ने का सीधा असर सामान की कीमतों पर पड़ना तय है।

 

ट्रंासपोर्ट के गणित को इस तरह समझे-

एक किलोमीटर माल भेजने पर डीजल की खपत- 20 रुपए

150 किमी माल भेजने पर डीजल की खपत- 3000 रुपए

300 किमी माल भेजने पर डीजल की खपत- 6000 रुपए

-----------------------

 

15 टन माल 150 किमी की दूरी तक भेजने का मालभाड़ा- 10 हजार रुपए

2017 तक बचत - 4 हजार रूपए की

मई 2018 में बचत- 2 हजार से 1500 रुपए मात्र

---------------------

 

डीजल के भावों में तेजी-

1 फरवरी 2016 को भाव- 48.40 रुपए

1 जनवरी 2018 को भाव- 60.46 रुपए

2 अप्रैल 2018 को भाव- 64.69 रुपए

30 मई 2018 को भाव- 69.27 रुपए

--------------------