-शांति भंग के आरोप में पुलिस ने पकड़ा था

-एक वकील से लेन-देन को था विवाद

KANPUR : कचहरी में गुरुवार को वकीलों ने पुलिस कस्टडी से एक बंदी को खींचकर दौड़ा-दौड़ा पीटा और पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी रही। वो मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन वकीलों के गुस्से को देख किसी ने उसकी मदद नहीं की। आखिर वो वकीलों की पिटाई से बेहोश हो गया। जिसके बाद उसे पुलिस कर्मी उर्सला ले गए। इधर, मामले के तूल पकड़ने पर कोतवाली पुलिस एक वकील को नामजद कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हरबंश मोहाल में रहने वाला संजय चौबे का बुधवार को पुलिस ने शान्ति भंग करने में पकड़ा था। उसको गुरुवार को पुलिस की कस्टडी में मजिस्ट्रेट कोर्ट भेज गया, तो वहां पर एडवोकेट सत्य प्रकाश वर्मा उर्फ लल्लू ने साथियों समेत उसको पुलिस कस्टडी से घसीट लिया। जिसके बाद वकील उसको लात-घूंसों से पीटने लगे। वो जान बचाने के लिए भागने लगा, तो वकीलों ने उसको दौड़ाकर फिर पकड़ लिया और पीटने लगे। ये पुलिस कर्मी खड़े देखते रहे, लेकिन वो वकीलों की भीड़ को देखकर हिम्मत नहीं जुटा पाए। इधर, सूचना मिलते ही कोतवाली एसओ फोर्स समेत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने वकीलों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वकील उसको लगातार पीटते रहे। उसके बेहोश होने पर वकील वहां से गए। जिसके बाद उसे रिक्शे से उर्सला ले जाया गया। एसओ का कहना है कि हरबंश मोहाल के किसी वकील से संजय ने उधार रुपए लिए थे। जिसे अदा न करने पर वकील ने साथियों की मदद से उसका पीटा है। सत्य प्रकाश वर्मा वकील को चिंहित कर लिया गया है। उनके समेत अज्ञात वकीलों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।