- जाम खुलवाने के दौरान ठेले वाले की सिपाही ने की धुनाई

- गुस्साए लोगों ने सिपाही को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

- पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया

Meerut:

बुढाना गेट पर जाम खुलवा रहे सिपाही ने एक ठेले वाले की जमकर धुनाई कर दी, जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट गया। लोगों ने बीच चौराहा पर सिपाही को जमकर पीटा, पीटते चौकी के अन्दर लोग सिपाही को ले गए। इतने में दूसरे पुलिस कर्मी भी बाहर निकल आए। जिन्होंने लोगों को हिरासत में ले लिया। एक के खिलाफ मुकदमा भी कायम कर लिया है।

क्या है मामला

बुढाना गेट पुलिस चौकी पर कांस्टेबल अरुण तैनात है। शाम को करीब साढ़े छह बजे बुढाना गेट चौराहा पर जाम की स्थिति बनी हुई थी, जिसके चलते अरुण चौकी से बाहर आ गया और जाम खुलवाना शुरू कर दिया। इस दौरान एक ठेले में सामान लेकर जा रहे बच्चू को रूकने के लिए इशारा किया लेकिन वह नहीं माना तो तमतमाए सिपाही ने बच्चू को जमकर पीटा। सड़क पर बेहरमी से पिटता हुआ देखकर अन्य ठेले वाले और लोग भी आ गए। उन्होंने अरुण की पिटाई करनी शुरू कर दी। दौड़ा-दौड़ाकर सिपाही को सरेआम पीटा गया। पीटते हुए चौकी में ले गए। इंस्पेक्टर कोतवाली अजय अग्रवाल का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर मारपीट के चलते चौराहा पर लंबे जाम की स्थिति बन गई। काफी देर बाद जाम खुला।