- 6 जून से 18 जून तक पहली व 15 से 28 जून तक होगी दूसरे फेज की काउंसलिंग

- 2.12 लाख तक की रैंक के कैंडिडेट करा सकेंगे पहले फेज में काउंसलिंग

====================

51250 रुपए प्राइवेट कॉलेज की फीस है निर्धारित

46250 रुपए जमा करने पर ही जारी होगा अलॉटमेंट लेटर

5000 रुपए एडवांस एडमिशन फीस

750 रुपए काउंसलिंग फीस

3 दिन में कॉलेज अलॉट होने के बाद कराना होगा कैंडिडेट को एडमिशन

2427 बीएड के कॉलेज हैं यूपी में

2,14775 सीटें है यूपी के सभी बीएड कॉलेजेज में

7500 सीटें सिर्फ एडेड और सरकारी कॉलेजेज में

======================

बरेली: यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के बाद एडमिशन के लिए एमजेपीआरयू ने फ‌र्स्ट फेज की ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू कर दी है. थर्सडे को काउंसलिंग के लिए सुबह से ही कैंडिडेट अपनी सीट लॉक कराने के लिए लगे रहे. पहले दिन 19,750 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग फीस ऑनलाइन जमा कर अपनी सीट लॉक की. वहीं कुछ अभ्यर्थियों के पेपर्स पूरे नहीं होने के चलते वह परेशान भी हुए. पहले फेज में 2.12 लाख रैंक तक के कैंडिडेट काउंसलिंग करा सकते हैं.

5750 रुपए जमा कर सीट करें लॉक

बीएड प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. बीआर कुकरेती ने बताया कि कैंडिडेट 750 रुपए काउंसलिंग फीस और 5000 रुपए एडवांस एडमिशन फीस ऑनलाइन जमा कर काउंसलिंग करा सकते हैं. इसके बाद कैंडिडेट वरीयता क्रम में कॉलेज सेलेक्ट कर सकते हैं. 15 जून तक एडमिशन के लिए बकाया 46250 रुपए फीस जमा करके सीट फाइनल लॉक की जा सकेगी. इसके बाद 18 जून को ऑनलाइन अलॉटमेंट लेटर मिल जाएगा. अलॉटमेंट लेटर मिलने के बाद 3 दिन में कैंडिडेट को कॉलेज जाकर एडमिशन लेना होगा.

मनचाहे कॉलेज कर सकते हैं सेलेक्ट

पिछली बार कैंडिडेट सिर्फ 10 कॉलेज ही च्वाइस में फिल कर सकते थे लेकिन इस बार 10 से अधिक कॉलेज सेलेक्ट कर सकते हैं. वरीयता क्रम में कैंडिडेट को कॉलेज सेलेक्ट करने होंगे.

मिलेगा दूसरा मौका

किसी कारण काउसंलिग फीस आरयू के अकाउंट में न पहुंचने पर जो कैंडिडेट काउंसलिंग नहीं कर सकेंगे उन्हें 10 और 11 जून को काउंसलिंग कराने का एक और मौका मिलेगा. इसके बाद वह सीट लॉक कर सकेंगे.

कोई समस्या हो तो करें कॉल

बीएड प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग के दौरान कैंडिडेट्स को सबसे पहले आरयू की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा. इसके बाद जरूरी गाइडलांइस दिखेंगी. कोई समस्या न हो इसके लिए आरयू ने हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है. अभ्यर्थी 0581-2520011, 6397994837, 6397994838 पर कॉल कर समस्या बताकर समाधान ले सकते हैं.

29 मई को जारी हुई थी रैंकिंग

इस बार यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का जिम्मा एमजेपीआरयू को मिला था. एमजेपीआरयू ने बीएड एंट्रेंस एग्जाम 15 अप्रैल को कराया था, जिसका स्कोर आरयू ने पहले जारी कर फाइनल रैंकिंग 29 मई को जारी की थी.

======================

वर्जन

बीएड काउंसलिंग ऑनलाइन शुरू हो गई है. कैंडिडेट्स को ऑनलाइन फीस जमा करके सीट भी ऑनलाइन ही लॉक करनी होगी. कॉलेज अलॉटमेंट लेटर भी ऑनलाइन ही मिलेगा. किसी कैंडिडेट को कोई समस्या है तो वह हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल कर सकता है.

प्रो. बीआर कुकरेती, यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा समन्वयक