- प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकृत 6.03 लाख अभ्यर्थी

- पंद्रह अप्रैल को होगी प्रवेश परीक्षा

bareilly@inext.co.in

BAREILLY: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पंद्रह अप्रैल को होगी. मंडे को प्रवेश पत्र जारी होंगे. अभ्यर्थी ह्वश्चढ्डद्गस्त्र2019.द्बठ्ठ या द्वद्भश्चह्मह्व.ड्डष्.द्बठ्ठ वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा आयोजक आरयू प्रशासन ने संडे को प्रवेश पत्र जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है. बीएड में प्रवेश के लिए इस बार प्रदेश के 6.03 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. प्रवेश परीक्षा का आयोजन पंद्रह शहरों में होगा. यहां 1216 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. विवि प्रशासन का दावा है कि अभ्यर्थियों को उनकी पहली पसंद का केंद्र आवंटित किया जाएगा, ताकि उन्हें परीक्षा के लिए लंबी दूरी से राहत मिले. हालांकि, प्रशासन अपने इस दावे पर कितना खरा उतरा, प्रवेश पत्र जारी होने पर यह साफ हो जाएगा. अब परीक्षा में सप्ताह भर का समय बाकी है. विवि परीक्षा तैयारियों में जुट गया है. अभ्यर्थी भी तैयारी में जुटे हैं. राज्य प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. बीआर कुकरेती ने बताया कि अभ्यर्थी आठ अप्रैल से प्रवेश पत्र निकाल सकते हैं.

ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
अभ्यर्थी यूपीबीएड 2019 या एमजेपीआरयू की वेबसाइट ओपन करें. यहां प्रवेश पत्र का विकल्प चुनें. अपने पंजीकरण संख्या, लॉग-इन आइडी व पासवर्ड के जरिये प्रवेश पत्र निकाल सकते हैं. विवि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश पत्र दो प्रतियों में डाउनलोड करेंगे.

प्रवेश पत्र पर चस्पा करेंगे फोटो
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद तय स्थान पर अपना फोटो चस्पा करेंगे. जब परीक्षा देने जाएंगे तो प्रवेश पत्र के साथ अभ्यर्थी अपना एक पहचान पत्र भी पास रखेंगे. जिन अभ्यर्थियों का फोटो-हस्ताक्षर प्रवेश पत्र पर साफ न आए, वो दो फोटो लेकर जाएंगे.