bareilly@inext.co.in

BAREILLY : यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की रैंकिंग 28 मई को जारी होगी. यह जानकारी बीएड प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. बीआर कुकरेती ने दी. उन्होंने बताया कि आरयू प्रशासन रैंक जारी करने के लिए रिजल्ट को अंतिम रूप देने में जुटा है. आरयू प्रशासन ने आंसर-की जारी होने के बाद 23 मई तक आई शिकायतों का भी निस्तारण कर लिया है. मंडे को एजेंसी रैंकिंग के आधार पर डाटा वेबसाइट पर अपलोड करेगी.

सवा दो लाख हैं सीटें

आरयू ने पहले से ही रैंक जारी करने के लिए 27-28 मई प्रस्तावित की थी. लेकिन अब डिसाइड हो गया है कि 28 मई की शाम तक रैंकिंग जारी कर दी जाएगी. इसका डाटा भी एजेंसी को उपलब्ध करा दिया जाएगा. बीएड की प्रवेश परीक्षा में इस बार रिकॉर्ड 6,09,209 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे इसमें 5,66,400 ने परीक्षा दी थी. प्रदेश में बीएड की सीटें करीब सवा दो लाखहैं. इस स्थिति में इस बार प्रवेश को लेकर मारामारी रहेगी. प्रोफेसरों का मानना है कि जिन अभ्यर्थी की रैंक अच्छी होगी, उनको ही राजकीय और एडेड कॉलेजेज में सीट मिल सकेगी. इसलिए अभ्यर्थियों की निगाहें रैंकिंग पर टिकी हैं. हालांकि, 21 मई को आरयू प्रशासन परीक्षा में अंकों के आधार पर परिणाम घोषित कर चुका है.

रैंकिंग के आधार पर 28 मई की शाम तक फाइनल परिणाम जारी कर दिया जाएगा. इसकी तैयारी चल रही है.

-प्रो. बीआर कुकरेती, समन्वयक यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड.