-पीडि़त ने राजभवन भेजी शिकायत, गवर्नर ने वीसी को दिए जांच के आदेश

>BAREILLY

आरयू से सम्बद्ध शाहजहांपुर के एक कॉलेज में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। कॉलेज मैनेजमेंट पर गाजीपुर निवासी डॉ। गजेंद्र ने आरोप लगाया है कि उनकी फाइल का अनुमोदन कर उन्हें प्रिंसिपल बना दिया गया लेकिन ज्वॉइनिंग की कोई जानकारी नहीं दी। जब उन्हें पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत राजभवन की। जिसके बाद गवर्नर ने इस मामले में जांच के आदेश हैं। वहीं कॉलेज मैनेजमेंट डॉ। गजेंद्र के आरोप को बेबुनियाद बताया है।

कॉलेज मैनेजमेंट ने आरोप को नकारा

गाजीपुर निवासी डॉ। राजेन्द्र प्रसाद का कहना है कि उन्होंने श्री धर्मजीत सिंह विधि कॉलेज मिर्जापुर शाहजहांपुर में प्राचार्य पद के लिए आवेदन किया था। कॉलेज मैनेजमेंट ने उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया। इंटरव्यू के बाद कॉलेज मैनेजमेंट ने उनसे कहा कि जब वीसी उनकी नियुक्ति का अनुमोदन कर देंगे, तो उन्हें बता दिया जाएगा, लेकिन कॉलेज मैनेजमेंट ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी। और उनकी प्रिंसिपल के पद पर नियुक्ति कर दी। उनका आरोप है कि कॉलेज मैनेजमेंट ने ऐसा फर्जीवाड़ा करने के लिए किया। इसकी जब उन्हें जानकारी हुई, तो उन्होंने छह जून को राजभवन शिकायत कर दी। जिस पर गवर्नर के विशेष कार्याधिकारी सचिव चन्द्र प्रकाश ने आरयू के वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन को जांच कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। उधर, कॉलेज मैनेजर नीरेश यादव का कहना है कि शिकायतकर्ता को उनकी फाइल अनुमोदन की सूचना दी गई थी, लेकिन उन्होंने पद्भार ग्रहण नहीं किया। जिसकी सूचना आरयू को दी जा चुकी है। इसके साथ ही शिकायतकार्ता कॉलेज के किसी भी दस्तावेज में प्रिंसिपल नहीं है।