कैसा होगा आमिर का परफार्मेंस,इन 5 किकेटर्स ने बैन के बाद वापसी में किया धमाकेदार प्रदर्शन

मोहम्मद आमिर:

पाकिस्तानी टीम 14 जुलाई को इंग्लैंड से पहला टेस्ट मैच खेलने वाली है। जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मिस्बाह उल हक की अगुवाई में 23 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को भी शामिल किया गया है। हालांकि 5 वर्ष का प्रतिबंध झेलने वाले आमिर ने जेल की सजा काटने के बाद हाल ही में वनडे में आगाज किया था। अब देखना है कि इग्लैंड में आमिर का प्रदर्शन कैसा होता है क्योंकि दर्शकों व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उनसे काफी उम्मीदें हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आमिर के लिये ब्रिटेन का वीजा हासिल करने में काफी मेहनत की है।

कैसा होगा आमिर का परफार्मेंस,इन 5 किकेटर्स ने बैन के बाद वापसी में किया धमाकेदार प्रदर्शन

शोएब अख्तर:

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के आगे बड़े बड़े बल्ल्ेबाजों के पसीना छूटना आम बात रही। 2006 में क्रिकेट बोर्ड और आइसीसी ने की ओर से इन पर भी बैन लगाया गया था, लेकिन जब शोएब अख्तर ने वापसी की तो लोगों की आंखे खुली रह गई थी। भारत के खिलाफ पहले चार मैचों में सात विकेट लेकर बड़ा धमाका किया था।

कैसा होगा आमिर का परफार्मेंस,इन 5 किकेटर्स ने बैन के बाद वापसी में किया धमाकेदार प्रदर्शन

हर्शल गिब्स:

दक्षिण अफ्रीका के जबर्दस्त बल्लेबाज हर्शल गिब्स पर भी फिक्सिंग का आरोप लगा था। जिससे उन पर छह महीनों का बैन लगाया गया था। इसके बाद गिब्स ने साल 2001 में क्रिकेट की दुनिया में वापसी की थी। इस दौरान इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। जिससे इनके प्रदर्शन के बाद इनकी बैन की खबरों से ज्यादा इनकी वापसी की चर्चा होने लगी थी।

कैसा होगा आमिर का परफार्मेंस,इन 5 किकेटर्स ने बैन के बाद वापसी में किया धमाकेदार प्रदर्शन

मार्लेन सैमुअल्स:
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी मार्लेन सैमुअल्स पर अब तक कई बार बैन लगा चुका है, लेकिन लंबे टाइम पीरियड का बैन 2008 में लगा था। बुकी को जानकारियां देने का आरोप में उन्होंने 4 साल का बैन झेला था। उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित किया गया था। ऐसे में  जब उन्होंने 2011 में वापसी की तो शानदार प्रदर्शन किया था। वह मैदान पर छा गए थे।

कैसा होगा आमिर का परफार्मेंस,इन 5 किकेटर्स ने बैन के बाद वापसी में किया धमाकेदार प्रदर्शन

शेन वार्न:

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न भी बैन को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। पर साल 2003 में बैन लगाया गया था। ऐसे में उन्होंने जब एक साल बाद श्रीलंका के खिलाफ वापसी की तो जबर्दस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने तीन टेस्ट मैच की सीरीज में 26 विकेट चटकाए थे। जिस पर श्रीलंका के पसीने छूट गए थे।

कैसा होगा आमिर का परफार्मेंस,इन 5 किकेटर्स ने बैन के बाद वापसी में किया धमाकेदार प्रदर्शन

इयान बॉथम:
इंग्लैंड के पूर्व महान ऑलराउंडर इयान बॉथम भी बैन के मामले में शामिल रहे। इयान पर एक बार करीब 63 दिनों का बैन लगाया गया था। ऐसे में अब इयान बॉथम ने वापसी की तो लोग शॉक्ड हो गए थे। वापसी के बाद मैदान पर मैच की पहली और बाहरवीं गेंद पर विकेट चटकाए थे। जिसके बाद वह चर्चा में छा गए थे।

Spark-Bites News inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk