संतुष्टि का अहसास
जीहां गर्भावस्था में महिलाओं के शरीर की स्थिति कुछ इस प्रकार की होती है कि उन्हें संबंध बनाने पर सर्वाधिक संतुष्टि प्राप्त होती है। भले ही सामान्य दिनों में उन्हें ऐसा आनंद ना मिले पर प्रेगनेंसी में एक अलग अनुभूति होती है। ये बात गर्भ में पल रहे शिशु के लिए भी अच्छी है क्योंकि खुश मां एक स्वस्थ संतान को जन्म देती है।

यहां जोड़े को संबंध बनाने से रोकते हैं लोग, जानें सुहागरात से जुड़ी 5 अनोखी परंपराएं

पति पत्नी के संबंधों के लिए अच्छा
प्रेगनेंसी में पति पत्नी के संबंधों में अक्सर एक ठंडापन आने का खतरा रहता है क्योंकि वो लोग एक दूसरे के करीब नहीं आते। पत्नी थकी थकी और पुरुष अकेलेपन का शिकार होता नजर आता है जिससे दोनों एक दूसरे से ऊबा हुआ अनुभव करते हैं। ऐसे में अगर दोनों फिजिकली एक दूसरे के करीब आयेंगे तो उनमें नजदीकिया बनी रहेंगी और वे ज्यादा बेहतर महसूस करेंगे। इसके साथ ही गर्भवती महिला भी ज्यादा खुश रहेगी।

प्रेगनेंसी में फायदेमंद है प्‍यार ना करें इंकार

सुकून मिलेगा
गर्भावस्था के दौरान शारीरिक संबंध बनाने से प्रेगनेंट महिला रिलैक्स अनुभव करती है और उसे अच्छी नींद भी आती है जो इस स्थिती में बेहद जरूरी है। इतना ही अपने पार्टनर के करीब आने के बाद प्रेगनेंट महिला सुरक्षित महसूस करती है और उसे शांति का अहसास होता है।

प्रेगनेंसी में फायदेमंद है प्‍यार ना करें इंकार

प्रेगनेंसी में लव मेकिंग, फॉलो करें ये टिप्स

मिलते हैं रक्षात्मक प्रोटीन  
अगर डाक्टरों की मानें तो प्रेगनेंसी के दौरान फिजकल रिलेशन बनाने पर सीमन से ऐसे प्रोटीन डिस्चार्ज होते हैं जो विकनेस के चलते बेहोशी जैसी समस्या की शिकार महिलाओं की रक्षा करने में सक्षम होते हैं।

प्रेगनेंसी में फायदेमंद है प्‍यार ना करें इंकार

व्यायाम भी है
प्रेगनेंसी के दौरान संबंध बनाने से गर्भवती महिला का अच्छा व्यायाम भी होता है और पसीना निकलता है जो उसे तरोताजा और ऊर्जा से भरा महसूस कराता है।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

Relationship News inextlive from relationship News Desk