मेष (Aries - 21 Mar - 20 Apr) : गणेश जी कहते हैं कि इस हफ्ते की शुरुआत से ही आप शांति, संतुलन और सामंजस्य की भावना को महसूस करेंगे. आप अपने कार्यक्षेत्र और घर दोनों में ही अपने वातावरण के साथ बेहतरीन तारतम्यता की स्थिति में हैं, जिसके फलस्वरूप आपके जीवन में तनाव का स्तर काफी हद तक कम रहेगा. आपके प्रियजनों, परिवार और जीवनसाथी को आपका देखभाल भरा और कोमल पक्ष देखने को मिलेगा. उन्हें आपका ऐसा स्वरूप उतना ही पसंद है, जितना किआपको. स्पष्ट रूप से आप उन लोगों के लिए कुछ भी करने को तैयार और इच्छुक हैं, जो आपके लिए मायने रखते हैं. इससे घरेलू परिदृश्य काफी खुशनुमा, निश्चिंत और आरामदायक बना रहेगा.

वृष (Taurus - 21 Apr - 21 May) : यह हफ्ता पूरी तरह से लोगों, उनको दी गई आपकी प्रतिक्रिया और इसके साथ-साथ उनके साथ की गई आपकी बातचीत से संबंधित है. सभी रिश्तों में गहराई आएगी. यहां तक कि जिनके साथ आपकी अच्छी नहीं बनती है, उनके प्रति भी भावुक महसूस करेंगे. वहीं जिन लोगों की आप परवाह करते हैं, जिन्हें प्यार करते हैं और जिनसे आपको लगाव है, उनके प्रति आप अति भावुक होंगे और यह स्पष्ट रूप से नजर आएगा. चाहे कुछ भी हो, आपको न सिर्फ रुपए-पैसों से संबंधित मामलों को निपटाने बल्कि आमदनी के नए स्रोतों को तलाशने या बनाने के लिए भी अपनी उत्सुकता को बनाए रखने और उसके अनुरूप काम करते रहने की आवश्यकता है.

मिथुन (Gemini - 22 May - 21 Jun) : कठिन परिश्रम ही अब आपका सहारा है. आप कई जगहों पर पहुंचना भी चाहते हैं और काफी जल्दी में भी हैं. अपने कार्यक्षेत्र में आप काफी खुश हैं और वहां आपके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना बेहद आसान है. जब प्रयत्नों के साथ नए उद्यम की शुरुआत की जाती है, जो परिणाम बेहद खूबसूरत आता है. यह आपके बदले हुए रवैये का ही नतीजा है कि आपके आस-पास मौजूद लोग आपके अनुकूल हैं और उनके साथ आपका सद्भाव बना हुआ है. गणेश जी कहते हैं कि नि:संदेह यह एक अच्छी शुरुआत है. कार्यक्षेत्र में मौजूद समरस्ता का प्रभाव घरेलू मोर्चे पर भी नजर आ रहा है.

बेजन दारूवाला साप्‍ताहिक राशिफल 24 जून से 30 जून 2018 : म‍िथुन राशि वालों के लिए अब कठिन परिश्रम ही सहारा है,जानें बाकी का हाल

कर्क (Cancer - 22 Jun - 22 Jul) : गणेश जी कहते हैं कि आप कुछ बड़ा सोच रहे हैं और आपके हिसाब से काम का संचालन निश्चित रूप से बड़े स्तर पर होना चाहिए. आप बड़े आर्थिक मुद्दों जैसे निधि, ऋण, कर व शेयर से संबंधित विकल्पों को शायद कार्यालय या व्यापार के लिए संभालेंगे. आपको यथार्थवादी बने रहना होगा और इसके साथ ही इन सभी मामलों को संभालते समय विनम्रता से पेश आना होगा. हालांकि इस महीने आपका रुझान पूरे व प्रभावशाली तरह से पारिवारिक व आर्थिक मुद्दों पर रहेगा, पर वह इसी क्रम में हो यह जरूरी नहीं. आपके सामने बाधाएं आएंगी, लेकिन आप उन पर ध्यान नहीं देंगे.

सिंह (Leo - 23 Jul - 22 Aug) : आपको अहसास होगा कि भविष्य में आपकी खुशियां, आज आपके द्वारा चुने गए विकल्पों पर निर्भर होंगी. लिहाजा आपका अपना रवैया यह तय करेगा कि आप सफल होंगे या नहीं. इसी संदर्भ में आपको आर्थिक मुद्दों से भी निपटना पड़ेगा. एक बार फिर आप अतिरिक्त आय को लेकर चिंतित रहेंगे. आप अतिरिक्त काम, रात में कर सकने वाले काम और यहां तक कि नौकरी बदलने के बारे में भी सोचेंगे कि इससे कुछ मदद हो सके. हालांकि आपकी मौलिकता और रचनात्मकता में कोई स्वार्थपरक उद्देश्य नहीं होगा.

कन्या (Virgo - 23 aug - 23 Sep) : इस हफ्ते आप पीछे मुडऩे के बारे में सोचेंगे. भविष्य में संभावनाओं को उज्ज्वल करने के प्रयास में आप उतावले रहेंगे या फिर सुनियोजित जोखिम उठाने की उत्सुकता आपमें रहेगी. यही बात उन मामलों में भी समान रूप से लागू होती है, जो आपकी जेब या दिल से जुड़े हुए हैं. आपको सही चुनाव करने के लिए शायद गंभीरता से विचार करने और प्रेरणास्रोत के लिए प्रार्थना करने की आवश्यकता है. यह समय शेखी बघारने या गीदड़ भभकियां देने का नहीं है. आप इस बात से सहमत हैं कि आपको बेहतर जीवनशैली की आवश्यकता है, लिहाजा गंभीरता से घर बदलने पर विचार करें.

तुला (Libra - 24 Sep - 23 Oct) : गणेश जी आपको समय दे रहे हैं, जिसमें आप चीजों को ठीक करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. आपके पास नए विचारों की भरमार होगी, खासतौर से नए उद्यम या सौदों को लेकर. आप कार्यक्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का काफी आनंद लेते हैं और जब मुसीबत आती है, तो आप यथार्थवादी रवैया अख्तियार करते हैं. गणेश जी आपकी सराहना करते हुए कह रहे हैं कि यह वाकई अच्छी बात है. आपकी सोच ने आपको बिल्कुल सही रास्ते पर केंद्रित कर रखा है. इसका असर आपके जीवन के सभी पहलुओं पर समान रूप से दिखाई देगा.

वृश्चिक (Scorpio - 24 Oct - 22 Nov) : आप ऊर्जा से परिपूर्ण, उत्साहित व भविष्योन्मुखी हैं. इस हफ्ते आपकी योजनाएं शीर्ष स्तर पर काम करेंगी. जैसा कि मैंने अभी कहा है, इससे आपकी रचनात्मकता को शानदार बढ़ावा मिलेगा. आपको अपने करीबी दोस्तों, परिवार और अपने जीवनसाथी से ताकत, सहयोग और प्रेरणा की प्राप्ति होती है. आपसे लोगों की खासी निकटता व जुड़ाव है और आपसे मिलकर उन्हें 'सुखद अनुभूति' होती है इसलिए कई सार्थक उपलब्धियां आपके हिस्से में आएंगी. आप नए विचारों और नए तौर-तरीकों को स्वीकार करते हैं और उन्हें अपनाने को तैयार हैं. गणेश जी का आशीर्वाद आपके साथ है.

धनु (Sagittarius - 23 Nov - 21 Dec) : यह वह समय है, जब आपको अपनी प्राथमिकताओं पर पुनर्विचार करना चाहिए. इस समय आपके दिमाग में दो प्रकार की बातें हावी रहेंगी, एक- कार्यक्षेत्र में उपलब्धियां और दूसरी- परिवार के साथ आनंददायक समय बिताना. आप इन दोनों में समान संतुलन स्थापित करने की कोशिश करेंगे. आप इन दोनों मामलों में एक तरह की संतुष्टि का अनुभव करेंगे. इससे बेहतर और क्या हो सकता है? इसी चीज के लिए तो ज्यादातर लोग प्रयासरत रहते हैं. आप अपनी सभी गतिविधियों में अधिक संयमित और शांतिपूर्ण रवैया कायम रखेंगे. निधि व वित्त से संबंधित मामले भी चुपचाप आगे बढ़ेंगे, लेकिन ऐसे मुहाने पर पहुंचेंगे जहां निवेश ज्यादा स्पष्ट होगा.

मकर (Capricorn - 22 Dec - 20 Jan) : यह समय निर्भीकता, साहस और दृढ़ता का है. आप जोखिम उठाने के लिए न सिर्फ तैयार हैं, बल्कि इच्छुक भी हैं और इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. अगर आपको वो प्राप्त हो सकता है, जो आप पाना चाहते हैं तो आप अपने प्रेमी के कदमों में अपना दिल बिछाने को भी तैयार हैं ताकि वो उस पर चलकर आगे बढ़े. लेकिन इससे शायद कुछ होगा नहीं. ऐसे बर्ताव से अक्सर लोगों को काफी दु:ख उठाना पड़ता है और अधिकतर इसे पसंद भी नहीं किया जाता. आपको भी इस बात का अहसास होगा और यह आपको परिपक्व बनाएगा ताकि आप कार्यक्षेत्र व रिश्तों दोनों में ही दूसरों से अपेक्षाएं कम करें तथा अपने तौर-तरीके अधिक तर्कसंगत रखें.

कुंभ (Aquarius - 21 Jan - 19 Feb) : आप कई मामलों को लेकर पिछले हफ्ते ही निर्भय हो चुके थे, लेकिन आपकी परीक्षा का समय अब शुरू हो रहा है. यह बेहद व्याकुलता और व्यस्तता से भरा हफ्ता है, जिसमें हरदम आपको कोई न कोई काम करते रहना होगा. इसके कुछ कारण हैं: 1- आपके खर्चे आसमान छू रहे हैं और आपका पैसा पानी की तरह बह रहा है. 2- आपको अतिरिक्त कार्यभार संभालना पड़ रहा है, शायद आपको अपने खर्चों से उबरने के लिए रात में भी अपनी कार्यावधि को बढ़ाना पड़े. संक्षेप में कहें, आपको अतिरिक्त काम करना होगा. 3- आप किसी ऐसे व्यक्ति की मदद करने का प्रयास करते समय स्वयं को मुश्किल में डालेंगे, जिससे आपको सहानुभूति है.

मीन (Pisces - 20 Feb - 20 Mar) : इस हफ्ते एक प्रकार की सहजता व आराम की भावना आप महसूस करेंगे. आप पहले से कहीं कम तनाव महसूस कर रहे हैं और कहीं अधिक शांतचित्त हैं. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि इस पूरे महीने आपका रुझान अपने परिवार और पारिवारिक मामलों पर रहेगा. इसका एक कारण आपका अपना सहानुभूतिपूर्ण रवैया भी है, जो आप कई मामलों को निपटाते समय दर्शाते हैं. खासतौर से अपनी संपत्ति, घर, पैतृक संपत्ति, दौलत और अपने रिश्तेदारों या निकटतम लोगों के साथ साझे की संपत्ति से जुड़े मामलों को निपटाते समय. आपको दूसरों पर काबू पाने के अपने रवैये में बदलाव करना चाहिए. दूसरों की निर्णयों की इज्जत करना सीखें.

Email: info@bejandaruwalla.com

Website:www.bejandaruwalla.com

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk