-ड्राइविंग से पहले वाहन के नीचे जरुर झांककर देखें

-बरसात के सीजन में बेजुबान जानवर वाहनों के नीचे बैठ जाते हैं

BAREILLY: बरसात के सीजन में अक्सर बेजुबान जानवर (खासकर डॉगी) फोर व्हीलर के नीचे छिपने के लिए बैठ जाते हैं। वाहन चालक जल्दबाजी में इसका ध्यान नहीं रखते हैं और वाहन चला देते हैं। जिसकी वजह से कई बेजुबान वाहन की चपेट में आ जाते हैं। कई इससे अपाहिज हो जाते हैं तो कई की जान चली जाती है। इन बेजुबानों को हादसे से बचाने के लिए यूपी 100 ने सोशल साइट्स पर पब्लिक से भावनात्मक अपील की है। पुलिस की अपील है कि वाहन चलाने से पहले वाहन के नीचे जरुर झांक लें कि कहीं कोई बेजुबान जानवर तो नहीं बैठा है। यूपी 100 की इस अपील को यूपी पुलिस के अलावा सभी जिलों, रेंज व जोन के ट्विटर व फेसबुक पर पोस्ट किया गया है। पुलिस की इस अपील को लोग जमकर सराह रहे हैं-

पब्लिक ने किया सैल्यूट

-बहुत ही अच्छी और गहरी बात कही है। जयपुर पुलिस क्या आप भी अपने ट्विटर हैंडल पर ऐसी पोस्ट कर जागरुकता ला सकते हैं-रवि अग्रवाल

-पहली बार लगा पुलिस मित्र है, सुंदर संदेश, लोग गाड़ी की रफ्तार पर कंट्रोल करें, क्योंकि बेजुबानों का भी परिवार होता है, दुख और दर्द उन्हें भी होता है-शाही

-वाह पुलिस इतनी गहराई से भावनात्मक रूप से दिखाया है, कि सैल्यूट करने का मन कर रहा है, जय हिंद-धीरेंद्र सिंह

-शानदार सुझाव, हम आपके सुझाव की कद्र करते हैं, सैल्यूट आपके बेहतरीन सुझाव के लिए-एमएन सिद्दीकी

-हर प्राणी में आत्मा, हर प्राणी में जान, रक्षा हो हर जीव की, तब ही मानव मान-अजीत सिंह

-कृपया पार्किंग में भी इसके पोस्टर लगाए जाएं, पार्किंग ऑनर इसको लेकर अवेयर करें-समीर सिंद्धू