कानपुर। क्रिकेट की प्रतिष्ठित मैग्जीन विजडन के 2020 अंक में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का सम्मान इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को मिला। स्टोक्स के लिए साल 2019 काफी शानदार रहा था। उन्होंने न सिर्फ अपनी टीम को पहली बार वर्ल्डकप जितवाया, बल्कि एशेस में भी मैच विनिंग पारी खेली थी। यही वजह है कि इस बार स्टोक्स को विजडन में आने का मौका मिला है। पिछले तीन बार से यह सम्मान भारतीय कप्तान विराट कोहली को मिल रहा था। अब बेन स्टोक्स का नाम आया है। यही नहीं 15 साल बाद किसी अंग्रेज को विजडन में आने का मौका मिला है। पिछली बार 2005 में एंड्यू फ्लिंटाफ को यह उपलब्धि हासिल हुई थी।

इन पांच क्रिकेटरों का भी आया नाम

ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंडर एलिस पेरी को दुनिया की अग्रणी महिला खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया है। उन्हें विजडन ऑफ द ईयर के पांच क्रिकेटरों में से एक के रूप में भी जगह मिली। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, आस्ट्रेलियाई पैट कमिंस और मारनस लाबुछाने और एसेक्स के ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर इसमें शामिल हैं।

आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी बने स्टोक्स

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इस साल की शुरुआत में साल 2019 के बेस्ट क्रिकेटर, टेस्ट प्लेयर, वनडे प्लेयर की लिस्ट जारी की थी। इस बार इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। इसके लिए उन्हें सर गैरफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से नवाजा गया। बता दें स्टोक्स की बदौलत ही इंग्लैंड पहली बार वर्ल्डकप चैंपियन बना था। वनडे के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट में भी स्टोक्स का जलवा कायम रहा। यही वजह है कि इस बार वह साल 2019 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बने।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk