मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स 9.71 अंक या 0.02 प्रतिशत मामूली रूप से चढ़ कर 46,263.17 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 9.70 अंक या 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ अब तक सर्वोच्च स्तर 13,567.85 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

बजाज फाइनेंस टाॅप गेनर, एचयूएल टाॅप लूजर

सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस का शेयर टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 5 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला। इसके बाद बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील के शेयर शामिल रहे। दूसरी ओर एचयूएल, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, टीसीएस और आईटीसी के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।

खुदरा महंगाई दर गिर कर 6.93 प्रतिशत

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग ने मंगलवार को वर्तमान वित्त वर्ष के लिए भारत की अनुमानित विकास दर (-) 9 प्रतिशत से बढ़ा कर (-) 7.7 प्रतिशत कर दिया है। इस बीच खाद्य पदार्थ सस्ते होने के कारण नवंबर में खुदरा महंगाई दर फिसल कर 6.93 प्रतिशत रह गई। अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे गिर कर बंद हुआ। एक डाॅलर की कीमत 73.63 रुपये रही।

कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 50.37 डाॅलर प्रति बैरल

एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक, फाॅरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स ने सोमवार को 2,264.38 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एशियाई बाजारों में शंघाई, सियोल, हांगकांग और टोक्यो के शेयर बाजार निगेटिव नोट के साथ बंद हुए। वहीं यूरोपीय शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार लाभ के साथ हुए। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का वायदा सौदा 0.16 प्रतिशत उछल कर 50.37 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गए।

Business News inextlive from Business News Desk