एंग्लो बंगाली इंटर कालेज में उठायें बंगाली फूड का लुत्फ

उमड़ी भीड़, बंगाली सोशल कल्चरल एसोसिएशन का आयोजन

allahabd@inext.co.in

ALLAHABAD: एक ही छत के नीचे आपको लजीज बंगाली व्यंजन खाने को मिले तो फिर कहना ही क्या। एक तरफ मटन बिरयानी और चिकन पकौड़े का स्टॉल तो दूसरी तरफ रसगुल्ला, खीर कदम व संदेश जैसी मिठाई, हर किसी को अपना दीवाना बना रही थी। यह नजारा रविवार को एंग्लो बंगाली इंटर कालेज में देखने को मिला। बंगाली सोशल कल्चरल एसोसिएशन ने बंगाली फूड फेस्टिवल का आयोजन किया था।

हर स्टाल पर दिखी भीड़

फेस्टिवल का शुभारंभ प्रो। एमसी चट्टोपाध्याय ने किया। फेस्टिवल में बंगाली फूड के 32 स्टॉल लगाए गए थे। ऐसा कोई स्टॉल नहीं दिखा जहां महिलाओं की भीड़ न दिखाई दे रही हो। मिठाई के शौकीनों ने खीर कदम व छेना के रसगुल्ले का स्वाद चखा तो बड़े-बुजुर्गो ने फिश फिगर, मटन बिरयानी और चिकन पकौड़े का लुत्फ उठाया।

बांग्ला संस्कृति बचाने की कवायद

प्रत्येक स्टॉल पर बंगाली फूड का जायका लेने के लिए शहरियों की भीड़ लगी रही। एसोसिएशन के अध्यक्ष कल्याण घोष ने बताया कि आयोजन का मकसद शहर में रह रहे बांग्ला समुदाय के लोगों को एकजुट कर बांग्ला संस्कृति को बचाना था। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव शंकर चटर्जी, आलोक बनर्जी आदि मौजूद रहे।