- शहर में धूमधाम के साथ किया गया मूर्ति विसर्जन

- बैंड-बाजों के साथ किया माता रानी का गुणगान

Meerut : गुरुवार को शहर में बड़े ही धूमधाम के साथ मां दुर्गा पूजा की पूजा का समापन हुआ। इसके साथ ही मूर्ति विसर्जन यात्रा निकाली गई। महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से सिंदूर खेलकर मां को विदा किया तो किसी जगह ढोल नगाड़ों के साथ मूर्ति विसर्जन यात्रा निकाली गई। इस दौरान भक्तों ने मां की पूजा अर्चना कर उनसे मनोकामना मांगी।

बंगाली सोसाइटी ने खेला सिंदूर

सदर स्थित बंगाली दुर्गाबाड़ी सोसाइटी में इस बार 209 वीं दुर्गा पूजा का समापन मूर्ति विसर्जन यात्रा के साथ हुआ। इस दौरान सुबह मां की विशेष पूजा अर्चना की गई व श्रृंगार किया गया। इस दौरान शंखनाद कर मां का गुणगान किया गया। पूजा के बाद महिलाओं ने बंगाली समाज में चली आ रहीं सिंदूर खेलने की प्रथा को जारी रखते हुए सिंदूर खेला। दोपहर एक बजे ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से मूर्ति विसर्जन यात्रा निकाली गई। यात्रा में प्रेसीडेंट डॉ। सुब्रतो सेन, जरनल सेकेट्री तपस सान्याल, पूजा सेकेट्री एस मुखर्जी, अशोक कुमार चौधरी, सत्याजीत मुखर्जी,अमिताभ मुखर्जी, अजय मुखर्जी, श्यामल आदि मौजूद रहें। अमिताभ मुखर्जी ने मूर्ति विसर्जन नानू की नहर में किया जाता है।

निकाली भव्य शोभायात्रा

मोती प्रयाग कालोनी में सोसाइटी की ओर से भगवान श्री प्रयागेश्वर महादेव मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान मंदिर में सुबह महाभिषेक पूजन किया गया। जिसके बाद महिलाओं ने सिर पर कलश लिए मां की भव्य शोभायात्रा निकाली। यात्रा के दौरान आचार्य प्रदीप सोमवाल द्वारा हवन पूजन के साथ प्रयागेश्वर मंदिर में मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा की गई।