नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाला इंडिगाे विमान कल रात हादसे का शिकार होते-होते बच गया है। इंजन में आग की सूचना पर यात्रियों में हडंकप मच गया। अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाले विमान 6E2131 के इंजन में आग देखने के बाद उसे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतारा गया। घटना रात करीब 10 बजे की है। विमान में 177 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे। फिलहाल सभी सुरक्षित हैं।

विमान को टेक्निकल इश्यूज फेस करना पड़ा
वहीं इस संबंध में न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक इंडिगो ने अपने एक बयान में कहा है कि दिल्ली से बेंगलुरू जा रहे विमान को उड़ान भरने के दौरान टेक्निकल इश्यूज फेस करना पड़ा। इसके चलते पायलट ने टेक ऑफ को स्थगित कर दिया। सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। सूत्रों के मुताबिक यात्रियों को हुई परेशानी के लिए इंडिगो ने खेद भी जताया है।

National News inextlive from India News Desk