नई दिल्ली (पीटीआई)। मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अरबन अफेयर्स (एमओएचयूए) ने ईज ऑफ लिविंग सिटीज रैंकिंग को जारी किया है। भारत सरकार की ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में बेंगलुरू 111 शहरों की सूची में सबसे ऊपर है। 10 लाख से अधिक आबादी वाले टॉप 10 शहरों की लिस्ट बेंगलुरू को पहला स्थान हासिल हुआ। इसके बाद लिस्ट में पुणे, अहमदाबाद, चेन्नई, सूरत, नवी मुंबई, कोयंबटूर और वडोदरा शामिल हैं।

टॉप 10 शहरों की लिस्ट में शिमला पहले नंबर पर
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा जारी किए गए ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स इंडेक्स के अनुसार, 10 लाख से कम आबादी वाले टॉप 10 शहरों की लिस्ट में शिमला शहर टाॅप पर है। 10 लाख से कम आबादी वाले म्युनसिपल परफॉर्मेंस की लिस्ट में नई दिल्ली म्युसिपल कॉर्पोरेशन को पहला स्थान मिला हैं। 10 लाख से अधिक आबादी वाले म्युनसिपल परफॉर्मेंस की लिस्ट में इदाैर टाॅप पर है।

National News inextlive from India News Desk