बेंगलुरु (एएनआई)। बेंगलुरु में एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हुई हिंसा से हालात गंभीर है। इस मामले में पुलिस ने आगजनी, पथराव और हमले के आरोपियों की धड़पकड़ शुरू कर दी है। इस संबध में बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने कहा कि बेंगलुरु में एक अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट पर हुई हिंसा के संबंध में बेंगलुरु पुलिस ने अब तक 110 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे नवीन को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। कहा जा रहा है कि विधायक के भतीजे की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद ही यहां हिंसा भड़की।


लगभग 60 पुलिसकर्मी घायल हुए दो लोगों की माैत
पुलिस आयुक्त ने सभी से शांति बनाए रखने के लिए बल के साथ सहयोग करने की अपील की है। इसके साथ ही कहा कि बेंगलुरु शहर में धारा 144 लगा दी गई है। शहर के डीजे हल्ली और केजी हल्ली थाना क्षेत्रों में कथित भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुई झड़पों के बाद कर्फ्यू लगाया गया है। इस दाैरान एक एडिशनल पुलिस कमिश्नर समेत लगभग 60 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। वहीं दो लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर में उनके भतीजे नवीन द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट के बाद उपद्रवियों द्वारा बर्बरता की गई थी।


नाराज लोगों ने विधायक के घर में तोड़फोड़ शुरू की थी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पैगंबर को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद नाराज लोगों ने विधायक के घर में तोड़फोड़ किया। इस दाैरान तोड़फोड़ कर रहे लोगों को पुलिस ने हटाने का प्रयास किया तो भीड़ बेकाबू हो गई। इसके बाद यह छोटे-छोटे समूहों में बंट गई और अन्य जगहों पर आगजनी व तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दाैरान भीड़ में शामिल लोगों ने करीब 8 से अधिक वाहनों को फूंक दिया। इस संबंध में कर्नाटक के गृहमंत्री ने कहा इस मामले की जांच हो रही है। शहर में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है। वहीं उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

National News inextlive from India News Desk