Old is gold का भी दिखा जलवा
इतने के बाद भी जब स्टूडेंट्स का उत्साह शांत नहीं हुआ तो बेनी दयाल ने बॉलीवुड के पुराने गीतों को भी गाना शुरू किया। यह सिलसिला एक बार जो शुरू हुआ तो लगातार चलता रहा। इन गीतों पर पूरी तरह खचाखच भरे हॉल में तालियों की गडग़ड़ाहट व सीटियों की आवाज भी लगातार गूंजती रही।

Students पहुंचे stage तक
इसके बाद बेनी दयाल ने फिल्म लेडिज वर्सेज रिक्की बहल का गाना गया। लगभग 20 मिनट तक चले इस सेशन के बाद तो एक्सलर्स पूरी तरह मूड में आ गए। वे इस कदर झूमने लगे कि कुर्सियां छोडक़र स्टेज के पास पहुंच गए। बेनी दयाल ने भी शायद उनकी नब्ज पकड़ ली थी। यही कारण है कि वे एक के बाद एक जोरदार गीत परफॉर्म करते रहे।

Run for Jamshedpur में दौड़े managers
इससे पहले मॉर्निंग में एक्सएलआरआई स्टूडेंट्स ने रन फॉर जमशेदपुर ऑर्गेनाइज किया था। इसमें एक्सएलआरआई स्टूडेंट्स के साथ ही दूसरे लोगों ने भी पार्टिसिपेट किया। इस दौरान लोगों को ‘संचयनी’ के जरिए लोगों को सेविंग के प्रति अवेयर करने का भी प्रयास किया गया। इसके बाद एक्सएलआरआई ग्र्राउंड में फुटबॉल व अन्य स्पोट्र्स इवेंट भी ऑर्गेनाइज किए गए।

Winners को किया गया पुरस्कृत
संडे इवनिंग एक्सएलआरआई कैम्पस में अवार्ड सेरेमनी भी ऑर्गेनाइज की गई। इस दौरान तीन दिनों तक चले इवेंट्स में पार्टिसिपेट करने व बेहतर परफॉर्म करने के साथ ही विनर्स के बीच प्राइज डिस्ट्रिब्यूट किया गया।

Report by: goutam.ojha@inext.co.in