- परीक्षा के लिए 21 केंद्र बनाए, 118 स्कूल होंगे शामिल

- परीक्षा में शामिल होंगे कुल 12 हजार 992 स्टूडेंट्स

मेरठ। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा गुरुवार 9 मार्च से शुरु हो रही है। दसवीं की दस अप्रैल को व इंटर की परीक्षा 29 अप्रैल को समाप्त होगी।

12 हजार 992 कुल परीक्षार्थी

999 प्राइवेट स्टूडेंट्स

11,993 रेगुलर स्टूडेंट्स

हाईस्कूल

1450 कुल स्टूडेंट्स

1, 441 रेगुलर स्टूडेंट्स

9 प्राइवेट स्टूडेंट्स

इंटर

11, 542 कुल स्टूडेंट्स

10,552 रेगुलर स्टूडेंट्स

990 प्रइवेट स्टूडेंट्स

21 कुल परीक्षा केंद्र

118 परीक्षा में शामिल स्कूल

111 निजी स्कूल

3 केंद्रीय स्कूल

4 अन्य स्कूल

फ‌र्स्ट पेपर

आइटी (हाईस्कूल)

इंग्लिश (इंटर)

समय पर पहुंचे

- टै्रफिक को ध्यान में रखते हुए समय रहते घर से निकलें।

-एग्जाम हॉल में 9:45 बजे तक एंट्री कर लेनी होगी

-10 बजे कॉपी मिलेगी व 10:15 तक तक प्रश्न पत्र।

- 15 मिनट का रीडिंग टाइम दिया जाएगा।

- 10:30 परीक्षा से लिखने की अनुमति रहेगी।

ये रखें धयान

अब तक की गई तैयारियों का ब्रीफ रीविजन करें।

- प्रवेशपत्र यूनिफार्म आदि का जरूर ध्यान रखें।

-खाली पेट परीक्षा देने बिल्कुल न जाएं।

- परीक्षा केंद्र पर अन्य परीक्षार्थियों से तैयारी पर चर्चा न करें।

- कठिन प्रश्नों को छोड़कर आसान प्रश्नों को पहले हल करें।

- उत्तर पुस्तिका में प्रश्नों के नंबर्स ठीक से जांच लें।

लगातार बढ़ रहे स्टूडेंट्स

साल हाईस्कूल इंटर

2017 1,450 11, 542

2016 1,150 11, 486

2015 722 11, 124

2014 667 10,931

2013 797 10, 816

2012 1691 8,578

परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थियों को समय से केंद्र पर पहुंचना जरुरी है। किसी तरह घबराने की अवश्यकता नहीं है। आराम से फ्रेश मूड के साथ परीक्षा देने जाए।

-डॉ। पूनम देवदत्त

सीबीएसई काउंसलर

सभी परीक्षार्थियों को संबंधित स्कूल यूनिफार्म में परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है। वे एडमिट कार्ड व मूल प्रति साथ रखें। इसकी एक प्रति परिजनों अपने पास भी रखें। परीक्षा केंद्र व स्कूल का फोन नम्बर साथ लेकर जाना होगा।

-एचएम राउत

प्रिंसिपल दीवान पब्लिक स्कूल तथा सीबीएसई सिटी कोर्डिनेटर