PRAYAGRAJ: उत्तर मध्य रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन के मध्य स्थाई वार्ता तंत्र की दो दिवसीय बैठक बुधवार को हुई। इस मौके पर भोपाल में 11 जून को हुई घटना के कारण आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महासचिव शिवगोपाल मिश्रा की पत्‍‌नी प्रभा देवी के पुत्र और पौत्री के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर जीएम ने शिव गोपाल मिश्रा की प्रशंसा की और कहा कि इतने बड़े नुकसान बावजूद वह कार्यक्रम में उपस्थित हैं। उन्होंने जोन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कहा कि देश की सबसे तेज ट्रेन का संचालन एनसीआर द्वारा किया जाता है। इस मौके पर महासचिव एनसीआरएमयू आरडी यादव ने स्थाई वार्ता तंत्र के नियमित संचालन के लिए आग्रह किया। मौके पर कई उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे।

दूर संचार कार्यो में तेजी के लिए सम्मेलन

केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन मुख्यालय प्रयागराज में एससीएडीए प्रणाली के संचालन में संबंधित दूर संचार कार्यो में तेजी लाने के उददेश्य से एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में अंबाला, अहमदाबाद, दानापुर, लखनऊ, जबलपुर आदि से आए अधिकारियों ने भाग लिया। महाप्रबंधक कोर ने सम्मेलन की अध्यक्षता की। साथ ही 2018-19 के दौरान 3613 रूट किमी रेल विद्युतीकरण के लिए नए रिकार्ड को प्राप्त करने के लिए संकेत व दूरसंचार भूमिका की सराहना की। प्रमुख मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता वीके वर्मा ने संबंधित इकाईयों को महत्वपूर्ण आदेश दिए।