- इस्कॉन की ओर से 29 जून को निकाली जाएगी रथ यात्रा

- ट्रैफिक रहेगा वन वे और बिजली रहेगी कटी हुई

- दस हजार भक्त एक साथ रथ खीचेंगे और हाईड्रोलिक सिस्टम से होगा रथ अप एंड डाउन

PATNA : इस्कान की ओर से रथ यात्रा का आयोजन ख्9 जून को निकाली जाएगी। इसमें दस हजार के आसपास भक्त भगवान के रथ को खीचेंगे और नगर भ्रमण कराएंगे, इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। पहली बार इस यात्रा के साथ-साथ भक्तों को ख्8 से लेकर फ्0 जून तक हर शाम कृष्ण रासलीला देखने का अवसर मिलेगा इसके लिए वृंदावन से नंदू जी महाराज की टीम पटना इस्कॉन पहुंच रही है। रथ यात्रा और नगर भ्रमण की जानकारी देते हुए श्री कृष्ण कृपा दास जी महाराज और नंद गोपाल जी महाराज ने बताया कि इस रथ यात्रा के दौरान भक्ति और सुरक्षा दोनों का सामंजस्य बना रहेगा। भगवान का रथ हाइड्रोलिक सिस्टम से लैस है। इसमें रथ को एक साथ चालीस फीट तक की ऊंचाई और क्म् फीट नीचे तक लाया जा सकेगा।

गांधी मैदान के चारों ओर घूमेंगे भगवान

इस्कॉन की ओर से जो रूट चार्ट तैयार किया गया है। उसमें भगवान को गांधी मैदान के चारो तरफ घूमाया जाएगा। इससे पहले दो बजे इस्कॉन मंदिर से भक्तों के साथ भगवान का रथ निकलेगा जो तारामंडल, इनकम टैक्स चौराहा को क्रॉस करते हुए, डाकबंगला जाएगा, डाकबंगला से फ्रेजर रोड गांधी मैदान, फिर गांधी मैदान का चारो ओर चक्कर लगाते हुए एसपी वर्मा रोड, डाकबंगला होते हुए महावीर मंदिर, फिर हनुमान मंदिर गोलंबर होते हुए डाकबंगला, तारा मंडल के रास्ते इस्कॉन मंदिर पहुंचा जाएगा। यात्रा पांच घंटे की होगी जो सात बजे मंदिर में समाप्त होगा। इसके बाद भक्तों के लिए कई प्रोग्राम और प्रसाद का भी आयोजन किया जाएगा।