कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। Bhai Dooj 2023 Wishes, Images, Quotes, Status, Greetings in Hindi: दिवाली बाद आने वाला भाई दूज का त्‍योहार पूरे उत्‍तर भारत में बहुत उत्‍साह के साथ मनाया जाता है, लेकिन यूपी समेत उत्‍तर भारत के कई राज्‍यों में होली के एक दिन बाद भी भाईदूज का त्‍योहार पारंपरिक तरीके से पूरे उत्‍साह के साथ मनाया जाता है। इस साल होली बाद भाईदूज 14 नवम्‍बर को मनाई जा रही है। इस खास दिन पर बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक करके उनका मुंह मीठा कराती हैं। इस मौके पर भाई भी अपनी प्‍यारी बहनों को कोई तोहफा उनके साथ और विश्‍वास को हमेशा बनाए रखने का वादा करते हैं। तो इस प्‍यार भरे त्‍योहार को बनाएं कमाल का और अपनों संग शेयर करें कुछ प्‍यार भरे मैसेज और कोट्स..

Holi Bhai Dooj 2023 Wishes, Images, Quotes, Status, Greetings: अगर आप अपनों को भेजना चाहते हैं भाईदूज की शुभकामनाएं और दिमाग या व्‍हाट्सएप में कोई बेहतरीन मैसेज या कोट्स नजर नहीं आ रहा है, तो यहां से चुनिए अपना फेवरेट मैसेज और भेज दें सभी अपनों को।

1: फूलों का तारों का सबका कहना हैं
एक हजारों में मेरी बहना है
भाई दूज की ढेरों शुभकामनाएं

2: भाई बहन सदा रहें पास
दोनों में रहे अटूट प्यार और विश्‍वास
Happy Bhai Dooj 2023

bhai dooj 2023 wishes,images,quotes: भाई दूज पर शेयर करें प्‍यारी सी शुभकामनाएं और खूबसूरत फोटोज

3: कामयाबी ताउम्र तुम्‍हारे कदम चूमे
खुशियां तुम्‍हारे चारो ओर रहें
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए
मुझे भी तो कुछ कमीशन दीजिए
भाई दूज की ढेर सारी बधाई...

4: दिल की यह कामना है कि आपकी ज़िंदगी खुशियों से भरी हो,
कामयाबी आपके कदम चूमे
हमारा यह बंधन सदा ही झूमे
भाई दूज की शुभकामनाएं...

5: भाई-बहन का यह त्योहार है कुछ ख़ास
बनी रहे हमारे प्यार की ऐसी ही मिठास
हैप्‍पी भाई दूज 2023

6: लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार, चांद की चांदनी,
अपनों का प्यार, बधाई हो आपको, भैया दूज का त्यौहार…!
भाई दूज की शुभकामनाएं...

7: भाई दूज का त्यौहार है, भैया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाओ...
हैप्पी भाई दूज 2023

8: बहन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार...
हैप्‍पी भाईदूज 2023