16 साल से चल रहा था मामला

अमृतसर के बृजमोहन भारद्वाज ने वर्ष 1997 में कॉपीराइट एक्ट के तहत सुपर कैसेट, टाइम व टिप्स कंपनी के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की थी. इस याचिका में उस समय गायक गुलशन कुमार, गायिका अनुराधा पौंडवाल, नरिंदर चंचल के साथ-साथ टिप्स व टाइम कंपनी के सुभाष दुर्रानी व विजय दुर्रानी को आरोपी बनाया गया था. 16 सालों से चल रहे इस मामले में पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट ने अमृतसर अदालत को दोबारा सुनवाई के आदेश दिए थे.

कुछ आरोपी भगोड़ा घोषित

केस की पैरवी कर रहे एडवोकेट रवि बी महाजन कहते हैं कि कॉपीराइट के मामले में अदालत ने 1998 में समन जारी किए थे. कुछ आरोपियों को तो अदालत ने भगोड़ा करार दे दिया था. इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई. हाई कोर्ट के आदेश पर दोबारा अब सारे मामले की सुनवाई हो रही है. गुलशन कुमार की हत्या के बाद इस मामले में पैरवी उनके बेटे भूषण कुमार कर रहे हैं.

Report by: Ramesh Shukla 'Safar' (Dainik Jagran)

National News inextlive from India News Desk