पीएफ के होंगे दो अकाउंट

अब आपके पीएफ के दो अकाउंट होंगे। एक कैश अकाउंट होगा जिसमें आपके कुल ईपीएफ का 85 फीसदी पैसा रहेगा। दूसरा अकाउंट होगा ईटीएफ। इस अकाउंट में बाकी की 15 फीसदी रकम होगी। यही रकम शेयर बाजार में लगाई गई है इसलिए ईटीएफ अकाउंट वाली रकम यूनिट के रूप में दिखेगी। शेयर में लगे पैसे की यूनिट आपके अकाउंट में 1 अप्रैल से क्रेडिट होगी। इसके बाद आप रोजाना देख पाएंगे कि आपकी रकम बढ़ रही है या घट रही है। जब पीएफ के पैसे निकालेंगे तो इस अकाउंट का पैसा मौजूदा एनएवी के आधार पर आपको भुगतान कर दिया जाएगा।

epf में 4 बड़े बदलाव : पीएफ का पैसा लगा शेयर बाजार में,जानें आपको क्‍या होगा फायदा

PF कटता तो होगा, कंपनी जमा भी करा रही है या नहीं ऐसे चेक करें

आसानी से जल्दी निकलेगा पीएफ का पैसा

ईपीएफओ ने नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया से पीएफ की रकम के भुगतान का फैसला किया है। इससे सभी भुगतान सेंट्रलाइज्ड पेमेंट प्लेटफार्म पर आ जाएगा। इससे पीएफ का भुगतान तेज और आसान हो जाएगा। वर्तमान समय में पीएफ का पैसा निकालने के लिए आवेदन करने पर काफी चक्कर लगाने पड़ते थे और भुगतान में काफी देरी होती थी।

epf में 4 बड़े बदलाव : पीएफ का पैसा लगा शेयर बाजार में,जानें आपको क्‍या होगा फायदा

जानें PF अकाउंट के सरकारी कर्मचारियों वाले फायदे

खुद जनरेट करें अपना यूएएन

यदि आपका यूएएन अभी तक नहीं जनरेट हुआ है तो आप स्वयं इसे जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपका आधार आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो। जब आप नई जॉब ज्वाइन करें तो यही यूएएन वहां दे दें आपको पुरानी जॉब वाला पीएफ ट्रांसफर का झंझट नहीं करना पड़ेगा। इस लिंक पर क्लिक करके आप यूएएन जनरेट कर सकते हैं। यूएएन जनरेट लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना आधार नंबर भरें फिर जनरेट ओटीपी का बटन दबाएं। मोबाइल पर जो ओटीपी आएगा उसी से आपका अकाउंट खुल जाएगा फिर आप सारी डिटेल भर दें।

epf में 4 बड़े बदलाव : पीएफ का पैसा लगा शेयर बाजार में,जानें आपको क्‍या होगा फायदा

आपके PF के दो UAN हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें, एक क्लिक में दूर होगी आपकी उलझन

खुद करें ऑनलाइन करेक्शन

कई बार क्लेरिकल मिस्टेक से आपके पीएफ अकाउंट में नाम, पता या जन्म की तारीख गलत हो जाता है। ऐसा है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप ईपीएफओ इंडिया के लिंक पर क्लिक करके आप अपने पीएफ अकाउंट से संबंधित गलतियां ठीक करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

epf में 4 बड़े बदलाव : पीएफ का पैसा लगा शेयर बाजार में,जानें आपको क्‍या होगा फायदा

एक गलती और PF अकाउंट में हो सकता है आपका नुकसान

Business News inextlive from Business News Desk