-दस साल से है बकाया, बिजली विभाग ने एक साल पहले भेजा था 73 लाख का बिल

PRAYAGRAJ: भारद्वाज पार्क पर 92 लाख का बिजली बिल बकाया है। इसके लिए बिजली विभाग कई बार नगर निगम को नोटिस भेज चुका है। लेकिन नगर निगम के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। गौरतलब है कि एक साल पहले दो मई 2019 को 73 लाख बकाया होने पर भारद्वाज पार्क की बिजली काट दी गई थी। वहीं डिस्कनेक्शन के 24 घंटे बाद नगर निगम अफसरों ने जमा करने का हवाला देते हुए कनेक्शन जुड़वा लिया था।

सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन

भारद्वाज पार्क पर बिजली का बकाया करीब दस साल पुराना है। भुगतान न करने से बकाया धनराशि बढ़ती रही। इस मद में भुगतान के लिए शासन ने बीस लाख रुपए आवंटित किए थे। इसमें से निगम अधिकारियों ने कुंभ से पहले दस लाख रुपए जमा कराए। तब सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा पार्क के निरीक्षण का कार्यक्रम आया था। उसके बाद से आज तक सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है।

फिर अंधेरे में होगा पार्क

टैगोर टाउन सहायक अभियंता विजय तिवारी ने बताया कि पार्क का बिल लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके लिए कई बार नगर निगम को नोटिस भेजा गया। लेकिन अभी तक जमा किया गया। विभाग के ऊपर के अधिकारियों से लगातार बातचीत चल रही है। विभागीय अधिकारियों का आदेश मिलते ही पार्क की बिजली डिस्कनेक्ट कर दी जाएगी।