RANCHI : राज्य में बीते 48 घंटे से बारिश का कहर जारी है। लगातार मूसलाधार बरसात से हर तरफ पानी ही पानी जमा हो गया है। इससे लोगों की जिंदगी अस्त व्यस्त हो गई है। इसके बाद भी बारिश से अभी कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। रविवार को हैवी रेनफॉल हो सकता है। शनिवार शाम पांच बजे तक 40 एमएम रेन फॉल दर्ज किया गया। यह इस महीने में सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड है। वहीं कोडरमा में सबसे अधिक 200 एमएम बारिश हुई।

राजधानी के इलाके हुए जलमग्न

राजधानी में कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। सड़कों पर घुटने भर पानी जमा हो गया है। घरों, दुकानों में भी पानी घुस गया है। इससे लोगों के लिए जरूरी काम भी निबटा पाना मुश्किल हो रहा है। भारी बारिश की वजह से घरों में ही दुबके रहने पर विवश हैं। रविवार को भी भारी बरसात की अलार्मिग दी गई है। मंगलवार से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। लेकिन रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। मौसम वैज्ञानिक आरएस शर्मा के मुताबिक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण बंगाल की खाड़ी व आसपास के क्षेत्रों में अगले 48 घंटे तक निम्न दाब बनने से यह और प्रभावी रह सकता है। ऐसे में हैवी रैन फॉल हो सकती है। श्री शर्मा ने बताया कि अगले दो दिन तक झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश होगी।