मुंबई (एएनआई)। मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने रविवार को कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को 4 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इन दोनों को गांजा के कथित सेवन के आरोप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार किया है। अदालत में दंपति को पेश करने से पहले, एनसीबी उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले गई। भारती सिंह को शनिवार को अरेस्ट किया गया था जबकि हर्ष लिम्बाचिया को रविवार को गिरफ्तार किया गया था।

घर से मिला था गांजा
एनसीबी, मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा, "उनके खिलाफ ड्रग्स की खपत के आरोप लगाए गए हैं।" एनसीबी ने शनिवार को कॉमेडियन भारती सिंह के प्रोडक्शन ऑफिस और घर पर छापा मारा और दोनों जगहों से 86.5 ग्राम गांजा (भांग) बरामद किया। एनसीबी ने पहले खार डांडा इलाके में एक जगह पर छापा मारा था और एलएसडी (वाणिज्यिक मात्रा), गांजा (40 ग्राम), और नाइट्रजेपम (साइकोट्रोपिक दवाएं) सहित 15 ड्रग्स सहित 21 वर्ष की आयु के एक तस्कर को पकड़ा था। पैडलर के शिंकजे में आने के बाद NCB ने कॉमेडियन भारती सिंह के प्रोडक्शन ऑफिस और घर पर छापा मारा।

इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ड्रग्स का खेल
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में ड्रग मामले की शुरू हुई जांच अभी तक जारी है। इससे पहले रिया चक्रवर्ती और अन्य बड़े नाम सामने आए थे। यही नहीं, अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर पर भी छापा मारा गया था, जिसके बाद उन्हें और उनकी गर्लफ्रेंड को एनसीबी ने मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk