हैमिल्टन (पीटीआई)। भारत और बांग्लादेश के बीच सोमवार को एक शानदार मैच हुआ। जिसमें यास्तिका भाटिया और स्नेह राणा ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 110 रनों से बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत दर्ज कराई। इस मैच में यास्तिका भाटिया ने हाफ सेंचुरी मारी। बल्लेबाजी में भारत ने सात विकेट पर 229 रन बनाये। भाटिया ने 80 गेंदों में 50 रन बनाकर अर्द्धशतक लगाया। राणा ने 27 रन और पूजा वस्त्राकर ने 30 रन बनाए। लक्ष्य का बचाव करते हुए राणा ने 30 रन देकर 4 विकेट लिये। नतीजन भारत ने टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज करते हुए बांग्लादेश को 40.3 ओवर में 119 रनों पर आउट कर दिया। इस शानदार जीत ने भारत को अपने नेट रन-रेट 0.768 में और सुधार करने में मदद की। रविवार को मिताली राज की कैप्टेंसी में भारत का साउथ अफ्रीका के साथ लीग का आखरी मैच होगा। इससे पहले अगर साउथ अफ्रीका ने गुरुवार को वेस्टइंडीज को हरा दिया तो भारत की सेमीफाइनल में जाने की संभावनाएं और बढ़ जायेगी।

यास्तिका भाटिया को मिला मैन ऑफ द मैच

बैक-टू-बैक तीन हाफ सेंचुरी लगाने वाली भाटिया को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अपने परफॉर्मेंस से बहुत खुश होते हुए उन्होंने पोस्ट इवेंट सेरेमनी में कहा कि मैं टीम में योगदान करने के लिए कुछ और रन चाहती थी। लेकिन फिर भी जीत से बहुत खुश हूं। प्रैक्टिस के वक्त मैंने नंबर 3 के लिए तैयारी की थी और यह हर टाईम दिमाग में था कि मुझे जो भी ऑडर मिलेगा, मैं वही करूंगी। तो उसी के हिसाब से तैयारी की थी। कभी-कभी विकेट उतना अच्छा नहीं होता, इसलिए सिंगल और स्ट्राइक रोटेशन मेरे दिमाग में था। इंटरनेशनल मैचों में ये मेरा पहला मैन ऑफ द मैच है, सच में यह बहुत मायने रखता है।

मिताली राज को है स्पिनरों पर भरोसा

मिताली राज ने कहा कि लंबे समय से हमने हमेशा अपने स्पिनरों पर भरोसा किया है और हमारे पास बेहतरीन स्पिनर हैं। आज की पिच ने भी उनकी काफी हेल्प की है। हम नहीं कहते कि हम स्पिन में बहुत अच्छे हैं, जिनके साथ हम खेलते हैं यह उनपर भी डिपेंड करता है। हमारे लिए यह चैलेंज है क्योंकि अभी तक क्राइस्टचर्च में एक भी मैच नहीं खेला है। यह भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है और हम हर विभाग में करना चाहेंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk