कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 30 मार्च को राम नवमी के दिन फिल्म 'भोला' ने थिएटर्स में रिलीज होते ही छप्पर फाड़ कमाई कर डाली। फिल्म को फैंस का अच्छा खासा प्यार मिला जिसके चलते अपने पहले ही दिन 'भोला' थिएटर्स में चल पड़ी। फिल्म देखने के बाद फैंस अजय और तब्बू की दमदार एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे है, वहीं फैंस ने इसे फुल ऑन पैसा वसूल फिल्म बताया है। इस फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के साथ दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, मकरंद देशपांडे, गजराज राव जैसे तमाम बड़े एक्टर्स भी है। बता दें कि, फिल्म 'भोला' साउथ इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म कैथी का ही हिंदी रीमेक है जो 2019 में रिलीज हुई थी।
#Bholaa puts up a decent score on Day 1 [#RamNavmi]… Healthy footfalls during spot bookings - towards evening shows specifically - compensate for the low turnout in morning + noon shows… Thu ₹ 11.20 cr. #India biz.
Day 1 biz tilts more towards mass centres, with #Mumbai… pic.twitter.com/dbQ4M0juh4— taran adarsh (@taran_adarsh) March 31, 2023
क्या रहा 'भोला' का फर्स्ट डे कलेक्शन
फिल्म 'भोला' के पहले दिन का कलेक्शन सामने आते ही उसने बाॅक्स आफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने अपने पहले ही दिन करीब 11.20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ये धमाकेदार ओपनिंग इस बात का सबूत है कि फैंस को अजय और तब्बू की जोड़ी फिर से एक साथ रास आई है, इसके पहले आखिरी बार दोनों 'दृश्यम 2' में एक साथ नजर आए थे। पहले ही दिन इतनी अच्छी ओपनिंग से अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म आने वाले दिनों में भी कई रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहेगी। मेकर्स को भी फिल्म के अपकमिंग पहले वीकेंड में एक लंबी उछाल की उम्मीद है।
View this post on Instagram
रविवार को शुरू हुई थी एडवांस बुकिंग
फिल्म भोला की एडवांस बुकिंग बीते रविवार से ही शुरू हो गई थी और मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक इन चार दिनों में ही इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए अच्छी खासी कमाई कर ली है। फिल्म के दोनों दमदार ट्रेलर ने फैंस को इसकी एडवांस बुकिंग कराने के लिए मानों मजबूर किया हो। एक्शन लवर्स के लिए अजय की ये फिल्म एक बेहतरीन सौगात साबित हुई है।
View this post on Instagram
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk