डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने बीएचयू के वीसी से मिलकर कूड़े के निस्तारण पर की चर्चा

VARANASI

बीएचयू को वेस्ट मैनेजमेंट कूड़ा प्रबंधन के क्षेत्र में मॉडल बनाने की तैयारी है। जी हां, बीएचयू में वेस्ट मैनेजमेंट के प्राकृतिक और यांत्रिक दोनों तरीकों से बेहतर वेस्ट मैनेजमेंट सम्बन्धी प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। वाराणसी डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारी बीएचयू के एक्सप‌र्ट्स से चर्चा करने के बाद इस काम को मूर्तरूप देंगे। इस बाबत डीएम विजय किरण आनन्द के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बीएचयू के वीसी प्रो। गिरीश चंद्र त्रिपाठी व एक्सप‌र्ट्स के साथ बातचीत की। वीसी ने उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। लगभग दो घंटे चली मीटिंग में एक्सप‌र्ट्स ने कूड़ा प्रबंधन के नेचुरल विधियों के सम्बन्ध में जानकारी दी। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारियों का मानना है कि बीएचयू में वेस्ट मैनेजमेंट की प्राकृतिक पद्धति को क्रियान्वित करने के लिए संसाधन मौजूद हैं, बीएचयू में इस प्रणाली की सफलता के बाद इसे वाराणसी के सभी वॉ‌र्ड्स में फेज वाइज लागू किया जायेगा। मीटिंग में वाराणसी वेस्ट मैनेजमेंट एक्सपर्ट के अलावा डॉ। केपी उपाध्याय, फाइनेंस ऑफिसर अभय कुमार ठाकुर, प्रोफेसर, इंचार्ज उद्यान विशेषज्ञ इकाई, प्रो। एके सिंह, आईएमएस के डायरेक्टर प्रो। वीके शुक्ला, मोती चन्द प्रसाद आदि मौजूद थे।