- लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर अब सुबह 10 से शाम 6 बजे के बीच ही होगा विमानों का आवागमन

VARANASI

लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर कोहरे में विमान यातायात प्रभावित न हो इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने तैयारी की है। यात्रियों को अधिक समस्या ना हो इसको ध्यान में रखते हुए विमानों का शुक्रवार से नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अब सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सभी विमानों का आवागमन हो जाएगा।

नहीं उठानी होगी परेशानी

अधिकारियों का मानना है कि विमानों का शेड्यूल बदल दिए जाने से इस वर्ष यात्रियों को अधिक परेशान नहीं होना पड़ेगा। वहीं सीआईएसएफ के जवानों की तैनाती भी विमानों के आवागमन समय के अनुसार ही की जाएगी। पिछले वषरें पर ध्यान दिया जाये तो कोहरे के चलते वाराणसी में प्रतिदिन विमान लेट रहते थे। यही कारण है कि इस बार कोहरे से बचाव के लिए पहले से ही तैयारी की जा चुकी है। हालांकि इस वर्ष अभी तक अधिक कोहरा नहीं पड़ा है। एयरपोर्ट के सुरक्षा प्रभारी का कहना है कि नया शेड्यूल 26 जनवरी तक के लिए जारी किया गया है और मौसम परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए समय को आगे पीछे किया जा सकता है।