- इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज बीएचयू में पेट्रोल पंप डीलर्स के ट्रेनिंग प्रोग्राम का हुआ समापन

VARANASI

इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज बीएचयू की ओर से चले दो दिवसीय पेट्रोल पंप डीलर्स प्रशिक्षण कार्यक्त्रम का समापन बुधवार को हुआ। इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसी) के प्रोजेक्ट दिशा के तहत हुए आयोजन में आईओसी के मऊ, बलिया, आजमगढ़, जौनपुर और वाराणसी परिक्षेत्र के 80 डीलर्स शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डीलर बंधुओं को ग्राहक सेवा सम्बन्धित कायरें को अधिक कुशलता से करने के लिए प्रशिक्षित एवं प्रेरित करना रहा। बतौर चीफ गेस्ट आईओसी के सीनियर डिविजनल मैनेजर रिटेल सेल्स गणेश कुमार ने कहा कि यह ट्रेनिंग प्रोग्राम डीलर को पेट्रोलियम उत्पादन करने वाली कम्पनियों से मिलने वाली प्रतिस्पर्धा की चुनौती का सामूहिक रूप से सामना करने के योग्य बनाने में कारगर साबित होगी। विषय विशेषज्ञ प्रो पीएस त्रिपाठी, प्रो आशीष वाजपेयी, प्रो एसके दूबे, डॉ अनुराग सिंह, डॉ अमित गौतम, डॉ राजकिरण प्रभाकर व डॉ एसपी सिंह ने भी टिप्स दिये। इसके पूर्व पहले दिन मंगलवार को भी चले सेशन में कार्यक्रम समन्वयक डॉ अमित गौतम ने प्रशिक्षण कार्यक्त्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डाला। स्वागत इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रो राजकुमार ने किया। इस अवसर पर प्रो एचसी चौधरी, प्रो पीएस त्रिपाठी, प्रो उषा किरण राय, प्रो एसके दूबे, प्रो आरके लोधवाल, डॉ राजकिरन प्रभाकर आदि ने अपने विचार भिन्न-भिन्न सत्रों में प्रस्तुत किए।