- आईआईटी(बीएचयू) में शनिवार को स्पर्धा-18 का हुआ आगाज

- बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघल ने युवाओं का बढ़ाया उत्साह

VARANASI

आईआईटी(बीएचयू) में शनिवार को स्पर्धा-18 का आगाज पांच किमी की दौड़ 'रन फॉर ए कॉज' का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जाकार्ता एशियाड 2018 में स्वर्ण पदक और गोल्ड कोस्ट 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीतकर देश को गौरवांवित करने वाले बॉक्सर अमित पंघल मुख्य अतिथि रहे। रेस का उद्देश्य विकासशील भारत के लिए ग्रामीण विकास को लोगों से परीचित कराना था। कार्यक्त्रम में आईआईटी सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों से लगभग 425 स्टूडेंट्स शामिल हुए। ब्वॉयज की श्रेणी में संतोष व ग‌र्ल्स की श्रेणी में प्रेमलता ने पहला स्थान हासिल किया। श्रवण और शिवांगी अपनी श्रेणियों में रनर अप रहे। सेकेंड रनर-अप उमेश पाल और दीपंाजली थी। विनर्स को आकर्षक उपहार दिए गए। युनाइटेड फाउंडेशन की ओर से सभी प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट, भागीदारी का प्रमाणपत्र और सदस्यता कार्ड दिया गया था। इस अवसर पर डॉ पीके त्रिपाठी, राधेश्याम दीक्षित, डीन आफ स्टूडेंट्स प्रो बीएन राय, खेल और खेल परिषद के काउंसलर डॉ आर एस सिंह उपस्थित रहे।