जूलॉजी डिपार्टमेंट, बीएचयू की स्टूडेंट्स ने छेड़खानी का लगाया है आरोप

VARANASI

जूलॉजी डिपार्टमेंट, बीएचयू के एक प्रोफेसर पर स्टूडेंट्स ने छेड़खानी और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। इस मामले में वीसी प्रो। राकेश भटनागर ने मंगलवार को संबधित प्रोफेसर को तलब किया। वीसी ने प्रोफेसर से आरोप के बाबत बातचीत की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी प्रोफेसर को जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया गया है। वीसी के निर्देश पर पॉलिसी एण्ड प्लैनिंग कमेटी की शाम को हुई मीटिंग के आधार पर बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन ने यह फैसला लिया है। सूत्रों का कहना है कि बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन कड़ा रुख अख्तियार करने के मूड में है। वीसी ने स्टूडेंट्स की शिकायत पर पहले ही कह दिया था कि जांच में अगर आरोप सही साबित हुआ तो नियमों के अनुसार प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। बताते चलें कि जुलॉजी डिपार्टमेंट के एक प्रोफेसर पर बीएससी फिफ्थ सेमेस्टर की स्टूडेंट्स ने पिछले दिनों पुरी गये एजुकेशन टूर के दौरान छेड़खानी व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। इसकी लिखित शिकायत उन्होंने वीसी से की थी। जिस पर वीमेंस ग्रिवांस सेल ने जांच भी शुरू कर दी थी।