500 कमरों वाले विश्रामालाय के बन जाने पर मरीजों व उनके परिजनों को ठहरने को लेकर नहीं होगा भटकना

VARANASI

बीएचयू के एसएस हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को अब ठहरने को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। उनके लिए हॉस्पिटल में ही एक विश्रामालाय बनाये जाने की पहल की गयी है। जी हां, हॉस्पिटल के अंदर ही 500 कमरों का विश्रामालय बनाया जायेगा। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से बनने वाले इस विश्रामालय के लिए सर्वे पूरा भी किया जा चुका है। कंपनी के अधिकारियों ने बाकायदा विश्रामालय के डिजाइन और जमीन को भी फाइनल कर ि1दया है।

रेल राज्यमंत्री की है पहल

एसएस हॉस्पिटल के एमएस प्रो। विजयनाथ मिश्रा ने बताया कि इस हॉस्पिटल में उत्तर प्रदेश के पूर्वाच, बिहार, झारखण्ड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा नेपाल तक के लाखों गरीब मरीज आते हैं। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनके लिए यहां ठहरना भी एक बड़ी समस्या होती है। इसे देखते हुए इस विश्रामालय को बनाने की कवायद शुरू की गयी है। बताया कि रेल राज्यमंत्री व बीएचयू के पूर्व छात्र मनोज सिन्हा की पहल के बाद वीसी प्रो। राकेश भटनागर व रेक्टर प्रो। वीके शुक्ला के निर्देशन में यह विश्रामालय मूर्तरूप लेगा। बताते चलें कि बीएचयू में आने वाले गरीब मरीजों के लिए भुवालका धर्मशाला व विश्राम कुटीर के साथ-साथ ट्रामा सेंटर में आश्रय निर्मित है। बताया कि इस पहल से मरीजों को काफी राहत होगी। 500 कमरों वाला बहुमंजिला विश्रामालय फिलहाल विश्राम कुटीर के बगल में स्थित स्थान पर बनाया जाना प्रस्तावित है।