- सेंट्रल हिन्दू बॉयज स्कूल के पुरातन छात्रों का हुआ जुटान

- स्कूल के दिनों की यादों की दुनिया में खो गये पुरनिये

VARANASI

सेंट्रल हिन्दू बॉयज स्कूल के 1989 से 1992 तक के बैच छात्रों के लिए पुरातन छात्र समागम 2019 का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्त्रम का शुभारंभ महामना मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से हुआ। विद्यालय के कला शिक्षक आशीष गुप्ता ने मालवीय जी के साथ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सिंहद्वार की चित्रकारी कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। पुरातन छात्र चैतन्य मंगलम ने शिव वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति कर खूब वाहवाही लूटी। शुभम किरण ने अपने कथक से सभी को मंत्रमुगध कर दिया। इस अवसर पर पुरातन छात्र संगठन के उपाध्यक्ष व पुरातन छात्र डॉ। शारदुल चौबे, राजीव शाह, अतुल पाण्डेय, मनीष तलवार, उमेश चंद्र गुप्ता, राजीव, धीरज कपूर, नासिर जमाल आदि कार्यक्त्रम में सम्मिलित पुरातन छात्रों को समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्त्रम में आये पुरातन छात्रों ने विद्यालय के शिक्षण व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के साथ ही विद्यालय में साइबर लाइब्रेरी के लिए सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर डॉ । एनके शाही, जे एस सिंह, डॉ। एनपी द्विवेदी, एसपी गुप्ता, डॉ। डी एन शर्मा, प्रिंसिपल नीरू वहाल समेत सभी शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।