मुंबई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि वह खुद से प्यार करती हैं और उन चीजों पर ध्यान केंद्रित किया है जो उन्हें महामारी के बीच खुश करती हैं। भूमि ने कहा, 'एक चीज जो मैंने अपने बारे में सीखी है वह यह है कि मुझे अलगाव पसंद है। मुझे खुद से प्यार है। मैंने बहुत से लोगों को शिकायत करते हुए देखा कि वे घर पर बोर हो चुके हैं या वे बाहर नहीं जा सकते। मैं भी पहले एक्स्ट्रोवर्ट थी। लोगों से मिलना-जुलना काफी अच्छा लगता था। मगर इस क्वारंटीन पीरियड ने मुझे एहसास दिलाया है कि मैं खुद से प्यार कर सकती हूं।'
भूमि ने क्या-क्या सीखा नया
भूमि कहती हैं, इस लाॅकडाउन उन्होंने कई एक्टिविटी करके समय बिताया। उन्होंने कहा, "मुझे पढ़ना काफी पसंद है, ज्यादा टीवी नहीं देखा, लेकिन शो देखना शुरू कर दिया। मैंने अपनी माँ के साथ बहुत समय बिताया है, और ईमानदारी से ऐसे दिन थे जब मैंने कुछ नहीं किया।" भूमी का कहना है कि आत्म-प्रेम खुशी की कुंजी है और उसने इस लॉकडाउन में खुद को प्राथमिकता दी है। "मैंने जीवन में जो कुछ भी महसूस किया है, उसे प्राथमिकता दी है। मैंने खुद को फिर से शिक्षित किया है। लेकिन सबसे बड़ी सीख यह है कि मुझे अकेले रहना बहुत पसंद है। और शायद मुझे इस तरह का आनंद मिला है क्योंकि बतौर अभिनेता आप लगातार घिरे रहते हैं। चाहे आप फिल्म का प्रचार कर रहे हों या शूटिंग कर रहे हों।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk